“उन्हें लगता है कि वे पहले की तरह योगदान नहीं दे सकते”, कोहली-रोहित के टेस्ट संन्यास पर शार्दुल ठाकुर ने कही बड़ी बात
विराट कोहली और रोहित शर्मा
Shardul Thakur: हाल ही में भारत के स्टार बल्लेबाज विराट कोहली और कप्तान रोहित शर्मा ने टेस्ट क्रिकेट से संन्यास का ऐलान कर दिया. इस ऐलान ने सभी को चौंका दिया. फिर चाहे फैंस हों या फिर पूर्व क्रिकेटर. फैंस ने सोशल मीजिया पर विराट से गुहार लगाई की इतनी जल्दी रिटायरमेंट क्यों लिया. अब टीम इंदिया के ऑल राउंडर शार्दुल ठाकुर ने दोनों दिग्गजों के टेस्ट संन्यास पर प्रतिक्रया दी है.
शार्दुल ठाकुर ने कही बड़ी बात
शार्दुल ठाकुर ने मीडिया से बात करते हुए विराट कोहली और रोहित शर्मा के टेस्ट संन्यास पर प्रतिक्रिया दी. उन्होंने कहा, “वे खेल में सबसे वरिष्ठ खिलाड़ी हैं, लेकिन ऐसे निर्णय व्यक्तिगत होते हैं. ऐसा तब होता है जब उन्हें लगता है कि वे पहले की तरह योगदान नहीं दे सकते या प्रारूप को आगे नहीं बढ़ा सकते.”
इसके अलावा इंग्लैंड दौरे पर दोनों के ना होने पर ठाकुर ने कहा, “जब वरिष्ठ खिलाड़ी होते हैं तो काफी सुरक्षा मिलती है और टीम में वरिष्ठ और जूनियर खिलाड़ियों का अच्छा मिश्रण होने से शानदार परिणाम मिलते हैं. जड्डू अब सबसे अनुभवी हैं.”
टेस्ट में हुई कई बदलाव
विराट कोहली और रोहित शर्मा के टेस्ट संन्यास के बाद भारतीय टीम में कई बदलाव देखने को मिले हैं. टीम की कमान युवा शुभमन गिल को सौंपी गई है. साथ ही ऋषभ पंत को उनका डिप्टी नियुक्त किया गया है. इसके अलावा 8 साल बाद करुण नायर की टीम में वापसी हो गई है. 20 जून से इंग्लैंड दौरे पर 5 टेस्ट मैचों की सीरीज खेलनी है. इस सीरीज में भारत की युवा टीम खेलती नजर आएगी.
इंग्लैंड दौरे के लिए भारत की टीम
शुभमन गिल (कप्तान), ऋषभ पंत (विकेटकीपर/उपकप्तान), यशस्वी जायसवाल, केएल राहुल, साई सुदर्शन, अभिमन्यू ईश्वरन, करुण नायर, नीतीश रेड्डी, रवींद्र जडेजा, ध्रुव जुरेल (विकेटकीपर), वॉशिंगटन सुंदर, शार्दुल ठाकुर, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज, प्रसिद्ध कृष्णा, आकाश दीप, अर्शदीप सिंह और कुलदीप यादव.
यह भी पढ़ें: IPL के क्वालिफायर और एलिमिनेटर कैंसिल हुए तो कौन बनेगा विजेता? जानें नियम
इंग्लैंड टेस्ट सीरीज का पूरा शेड्यूल
पहला टेस्ट: 20-24 जून, 2025 – हेडिंग्ले, लीड्स
दूसरा टेस्ट: 2-6 जुलाई, 2025 – एजबेस्टन, बर्मिंघम
तीसरा टेस्ट: 10-14 जुलाई, 2025 – लॉर्ड्स, लंदन
चौथा टेस्ट: 23-27 जुलाई, 2025 – ओल्ड ट्रैफर्ड, मैनचेस्टर
पांचवां टेस्ट: 31 जुलाई-4 अगस्त, 2025 – द ओवल, लंदन