“मेरा क्रिकेट करियर दो ‘महेंद्र’ के बीच का रहा”, अश्विन के पॉडकास्ट पर रवींद्र जडेजा ने खोले कई राज
Ravindra Jadeja and R Ashwin
Ravindra Jadeja: आईपीएल 2025 के प्लेऑफ के मैच आज से देखने को मिलेंगे. क्वालिफायर-1 में आज पंजाब और आरसीबी का मैच देखने को मिलेगा. इस सीजन चेन्नई सुपर किंग्स ने उम्मीदों के मुताबिक प्रदर्शन नहीं किया. अब चेन्नई के दिग्गज ऑल राउंडर आर अश्विन और रवींद्र जडेजा का एक पॉडकास्ट देखने को मिला है. यह पॉडकास्ट अश्विन के यूट्यूब चैनल पर आया है. इसमें जडेजा ने अपने बचपन से लेकर इंटरनेशनल करियर पर बात की है.
माही को दिया करियर का श्रेय
जडेजा ने अपने क्रिकेट करियर का श्रेय दो महेंद्रों को दिया. उन्होंने कहा, “मेरी क्रिकेट यात्रा दो महेंद्रों के बीच है – महेंद्र सिंह चौहान (बचपन के कोच) और महेंद्र सिंह धोनी (वर्तमान में गुरु). मैंने यह बात माही भाई को बताई है.” इसके साथ ही उन्होंने 2023 के आईपीएल फाइनल पर बात करते हुए कहा, “यह टीम और माही भाई द्वारा मुझ पर दिखाए गए विश्वास को वापस चुकाने और यह साबित करने का समय था कि माही भाई ने मुझे इस तरह का खिलाड़ी बनने के लिए कैसे तैयार किया है”.
टेस्ट में विराट हैं दमदार कप्तान
जडेजा ने टेस्ट क्रिकेट में कप्तानी की बात करते हुए विराट कोहली की तारीफ की. उन्होंने कहा, “यह उनका सकारात्मक दृष्टिकोण था – खासकर टेस्ट में – विराट के बारे में खास बात यह है कि वह हमेशा चाहते थे कि टीम टेस्ट मैच में 20 विकेट ले, इसलिए वह कभी हार नहीं मानते, चाहे तीन घंटे का सत्र हो या 45 ओवर बाकी हों, वह फिर भी विपक्षी टीम के सभी 10 विकेट लेना चाहते हैं”.
कप्तान बनना चाहते हैं जडेजा
हाल ही में इंग्लैंड दौरे के लिए शुभमन गिल को भारतीय टीम का कप्तान बनाया गया है. आर आश्विन ने इस पॉडकास्ट पर जडेजा से सीधा सवाल किया कि क्या आप टेस्ट कप्तान बनना चाहते हैं. जिस पर जेडजा ने कहा कि जी हां, मैं कप्तान बनना चाहता हुं. मैं अलग-अलग कप्तानों के साथ खेला और मुझे पता है कि खिलाड़ी क्या सोचते हैं.
यह भी पढ़ें: “उन्हें लगता है कि वे पहले की तरह योगदान नहीं दे सकते”, कोहली-रोहित के टेस्ट संन्यास पर शार्दुल ठाकुर ने कही बड़ी बात