‘प्राण जाए पर वचन न जाई…’, बिहार में पीएम मोदी ने याद दिलाई अपनी कसम, बोले- वादा पूरा किया
बिहार में पीएम मोदी
PM Narendra Modi: आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बिहार के दो दिवसीय दौरे के दूसरे दिन रोहतास पहुंचे. यहां उन्होंने बिहार को 48,500 करोड़ से अधिक की योजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास किया. ऑपरेशन सिंदूर के बाद पीएम मोदी पहली बार बिहार आए हैं. बिहार के रोहतास पहुंचे पीएम मोदी ने अपने वादे का याद दिलाया. उन्होंने जनसभा को संबोधित करते हुए पीएम मोदी ने ऑपरेशन सिंदूर का जिक्र किया.
पहलगाम आतंकी हमले के बाद पीएम मोदी बिहार आए थे. यहां पहुंच कर उन्होंने आतंकी हमले के का मुंह तोड़ जवाब देने का ऐलान किया था. इसके कुछ दिन बाद ही भारतीय सेना ने ‘ऑपरेशन सिंदूर’ के तहत पाकिस्तान और PoK के 9 आतंकी ठिकनों पर स्ट्राइक कर उसे तबाह कर दिया था. इस ऑपरेशन के बाद पीएम मोदी पहली बार पीएम मोदी बिहार आए हैं.
‘वचन पूरा कर के आया हूं’- पीएम मोदी
आज रोहतास में रोडशो के बाद 48,520 करोड़ की योजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास किया. इसके बाद उन्होंने जनता को संबोधित किया. उन्होंने जनता को संबोधित करते हुए कहा- ‘अभी पहलगाम में आतंकी हमला हुआ था, हमारे कितने निर्दोष नागरिक मारे गए. इस जघन्य आतंकी हमले के एक दिन बाद मैं बिहार आया था और मैंने बिहार की धरती से देश से वादा किया था, वचन दिया था. बिहार की धरती से आंख में आंख मिलाकर हमने कहा दिया था कि आतंक और आतंक के आकाओं के ठिकानों को मिट्टी में मिला दिया जाएगा. बिहार की धरती से मैंने कहा था कि उन्हें कल्पना से भी बड़ी सजा मिलेगी. आज जब भी मैं बिहार आया हूं तो अपना वचन पूरा करने के बाद आया हूं.’
#WATCH | Karakat, Bihar | Prime Minister Narendra Modi says, "The condition of railways in Bihar is also changing rapidly… These development works could have been done earlier as well. But those who were responsible for modernising railways in Bihar looted the lands of the… pic.twitter.com/Yuddr3jkGw
— ANI (@ANI) May 30, 2025
‘पाकिस्तान के एयरबेस और सैन्य ठिकाने मिनट में तबाह’
पीएम मोदी ने आगे कहा- ‘जिन लोगों ने पाकिस्तान में बैठकर हमारी बहनों का सिंदूर उजाड़ा था, हमारी सेना ने उनके ठिकानों को खंडहर में बदल दिया.’ उन्होंने अपनी बातों को आगे बढ़ाते हुए कहा- ‘भारत की बेटियों के सिंदूर की शक्ति क्या होती है ये पाकिस्तान ने भी देखा और दुनिया ने भी देखा! जिस पाकिस्तानी सेना की छत्रछाया में आतंकी खुद को सुरक्षित मानते थे. हमारी सेनाओं ने एक ही झटके में उनको भी घुटनों पर ला दिया. पाकिस्तान के एयरबेस, उनके सैन्य ठिकाने हमने कुछ ही मिनट में तबाह कर दिए. ये नया भारत है, ये नए भारत की ताकत है.’
पीएम मोदी ने आगे कहा- ‘मैं आज बिहार की धरती से फिर दोहराना चाहता हूं कि ऑपरेशन सिंदूर में भारत की जो ताकत दुश्मन ने देखी है, दुश्मन समझ ले कि ये तो हमारे तरकश का केवल एक ही तीर है. आतंकवाद के खिलाफ हमारी लड़ाई न रुकी है न थमी है. आतंक का फन अगर फिर उठेगा तो भारत उसे बिल से खींचकर कुचलने का काम करेगा.’
#WATCH | Karakat, Bihar | Prime Minister Narendra Modi says, "The condition of railways in Bihar is also changing rapidly… These development works could have been done earlier as well. But those who were responsible for modernising railways in Bihar looted the lands of the… pic.twitter.com/Yuddr3jkGw
— ANI (@ANI) May 30, 2025
यह भी पढ़ें: अंकिता भंडारी मर्डर केस में तीनों आरोपी दोषी करार, उत्तराखंड में इस हत्याकांड ने पूरे देश को कर दिया था हैरान
बिहार चुनाव पर पीएम का फोकस
प्रधानमंत्री मोदी ने अनपे संबोधन में बिहार चुनाव पर भी अपना फोकस किया. उन्होंने राजद और कांग्रेस पर भी हमला बोला. उन्होंने कहा- ‘कांग्रेस और RJD वालों ने कभी दलित, पिछड़ों की इतनी तकलीफों की चिंता तक नहीं की. ये लोग विदेशियों को बिहार की गरीबी दिखाने के लिए घुमाने लाते थे. अब जब दलित, पिछड़े वर्ग ने कांग्रेस के पापों की छोड़ दिया है तो इन्हें अपना अस्तित्व बताने के लिए सामाजिक बातें याद आ रही हैं.’