क्या Virat Kohli ने मुशीर खान को पानी पिलाने वाला बोलकर चिढ़ाया? सोशल मीडिया पर छिड़ी बहस

स्टार बल्लेबाज विराट कोहली का बल्ला नहीं बोला. उन्होंने केवल 12 रन की पारी खेली. लेकिन इसके बाद भी कोहली सोशल मीडिया पर चर्चा का विषय बने हुए हैं.
Virat Kohli

विराट कोहली और मुशीर खान

IPL 2025: कल आरसीबी और पंजाब के बीच क्वालिफायर-1 मैच खेला गया. आरसीबी ने एकतरफा मैच में पंजाब को 6 विकेट से हराकर चौथी बार आईपीएल फाइनल में जगह बना ली है. पंजाब की बल्लेबाजी पूरी तरह से फ्लॉप साबित हुई और आरसीबी ने आसानी से मैच जीत लिया. इस मैच में स्टार बल्लेबाज विराट कोहली का बल्ला नहीं बोला. उन्होंने केवल 12 रन की पारी खेली. लेकिन इसके बाद भी कोहली सोशल मीडिया पर चर्चा का विषय बने हुए हैं.

दरहसल पंजाब की बल्लेबाजी के दौरान 20 साल के युवा बल्लेबाज मुशीर खान इम्पैक्ट प्लेयर के रूप में बल्लेबाजी करने के लिए आए. जब मुशीर क्रजी पर आए तब कोहली पीछे स्लिप में खड़े थे. सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें विकेट के पीछे से कुछ कहते नजर आ रहे हैं. हालांकि, यह साफ नहीं है कि दिग्गज बल्लेबाज ने क्या कहा. लेकिन इसको लेकर उन्हें जमकर ट्रोल किया जा रहा है.

कोहली हो रहे ट्रोल

इस वीडियो के सोशल मीडिया पर वायरल होते ही लोग विराट कोहली को ट्रोल करने लगे. युजर्स ने लिखा कि कोहली एक युवा को डेब्यू पर पानी पिलाने वाला कह कर चिढ़ा रहे हैं. इसके अलावा कई युजर्स ने कोहली के पक्ष में लिखा कि कोहली केवल यह कह रहे थे कि अभी पानी पिलाकर गया है और अब बल्लेबाजी कर रहे हैं. हाल ही में जब पंजाब और आरसीबी का लीग स्टेज मैच खेला गया था. तब कोहली ने मुशीर को अपनी बैट भी गिफ्ट किया था.

यह भी पढ़ें: ‘नहीं जीती RCB तो पति को दे दूंगी तलाक…’ मैच के बीच पोस्टर लेकर पहुंची महिला का फोटो वायरल

ज़रूर पढ़ें