जिस Shahid Afridi ने भारत के खिलाफ उगला था जहर, दुबई में भारतीय समुदाय ने ‘बूम-बूम’ से किया उनका स्वागत
Shahid Afridi का दुबई में भारतीय समुदाय ने किया स्वागत
Shahid Afridi: पहलगाम हमले के बाद भारत ने ऑपरेशन सिंदूर के तहत पाकिस्तान को मुंहतोड़ जवाब दिया था. इस दौरान पाकिस्तान के कई सेलेब्स और क्रिकेटरों ने भारत की करवाई पर सवाल खड़े करते हुए इसे गलत बताया था. इन सब में पाकिस्तान के पूर्व क्रिकेटर शाहिद अफरीदी भी थे. जिन्होंने हाल ही में भारत के खिलाफ विवादित बयान दिए थे. जिसके बाद भारत में शहीद अफरीदी के खिलाफ जनता आवाज उठा रही थी. मगर दुबई से एक ऐसी तस्वीर सामने आई है जो आपको हैरान कर देगी.
वायरल हुआ ‘बूम-बूम अफरीदी’ वीडियो
एक कार्यक्रम के लिए दुबई पहुंचे पूर्व पाकिस्तानी क्रिकेटर शहीद अफरीदी का भारतीय समुदाय, खासकर केरलवासियों द्वारा जोरदार स्वागत किया गया. यह घटना तब हुई जब अफरीदी दुबई में पाकिस्तान एसोसिएशन (PDA) द्वारा आयोजित एक कार्यक्रम में शामिल हुए. वहां मौजूद भारतीय समुदाय ने ‘बूम-बूम अफरीदी’ के नारे लगाए और उनका जोरदार स्वागत किया. केरल समुदाय के लोगों द्वारा इस स्वागत का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. अफरीदी के इस तरह स्वागत किए जाने पर भारत में नई बहस छेड़ दी है, खासकर तब जब अफरीदी के बयानों को भारत-विरोधी माना जा रहा है.
Indian Kerala community in Dubai gave warm welcome to Shahid Afridi and Umar Gul on 28th May
— B🇮🇳👨💻 (@Bharatmy3) May 30, 2025
*Snakes around us* 🧐🧐🧐 pic.twitter.com/c43Ny83nC8
‘भारतीय सेना नालायक’- अफरीदी
हाल ही में पहलगाम में हुए आतंकी हमले को भारत ने इसका जिम्मेदार पाकिस्तान समर्थित आतंकी समूहों को ठहराया. इसके बाद ऑपरेशन सिंदूर के तहत 9 आतंकी ठिकानों और 11 पाकिस्तानी एयरबेस को तबाह किया गया. इस दौरान शाहिद अफरीदी ने भारतीय सेना को ‘नालायक’ और ‘निकम्मा’ बताते हुए भारत पर कई बेबुनियादी आरोप लगाकर विवाद खड़ा किया था. उन्होंने कराची में पाकिस्तानी सेना के समर्थन में बाइक रैली भी निकाली थी. इसके जवाब में भारत ने उनके यूट्यूब चैनल और एक्स अकाउंट पर प्रतिबंध लगा दिया.
दुबई में स्वागत और भारत में नाराजगी
इन विवादों के बावजूद, दुबई में केरल समुदाय ने अफरीदी का गर्मजोशी से स्वागत किया. कार्यक्रम में मौजूद लोगों ने न केवल उनकी क्रिकेट उपलब्धियों की तारीफ की, बल्कि उनके लिए ‘बूम-बूम अफरीदी’ के नारे भी लगाए. अफरीदी ने इस प्यार के लिए आभार जताया और कहा- ‘मुझे केरल का खाना और वहां के लोगों का प्यार हमेशा से पसंद है.’
यह भी पढ़ें: पीएम मोदी आज एमपी को सतना और दतिया एयरपोर्ट की देंगे सौगात, जानें कैसा रहेगा विमानों का शेड्यूल
हालांकि, भारत में इस स्वागत की तीखी आलोचना हो रही है। बीजेपी प्रवक्ता शहजाद पूनावाला ने इसे ‘राष्ट्रीय भावनाओं का अपमान’ करार दिया और केरल समुदाय से जवाब मांगा. सोशल मीडिया पर भी यूजर्स ने इसे ‘शर्मनाक’ बताया और कुछ ने तंज कसते हुए कहा- ‘केरल की 100% साक्षरता और यह फैसला?’