सरगुजा में मानव तस्करी: काम दिलाने के नाम पर नाबालिग को बेचा, परिजनों ने पुलिस से लगी गुहार

Surguja: सरगुजा के पेटला गांव की 16 साल की नाबालिग को काम दिलाने के नाम पर दिल्ली मे बेचने का मामला सामने आया है. इसके बाद परिजन उसे छुड़ाने के लिए पुलिस से गुहार लगा रहे हैं.
surguja

नाबालिग के परिजन

Surguja: सरगुजा संभाग में आए दिन मानव तस्करी के मामले सामने आते है. वहीं अब एक नया मामला सामने आया है, जहां काम दिलाने के नाम पर 16 वर्षीय नाबालिग लड़की को दिल्ली में बेच दिया गया. इसके बाद परिजन पुलिस से गुहार लगा रहे हैं.

काम दिलाने के नाम पर नाबालिग को बेचा

सरगुजा के ग्रामीण इलाकों में ह्यूमन ट्रैफिकिंग के कई मामले सामने आ रहे है. वहीं अब काम दिलाने के नाम पर 16 वर्षीय नाबालिग लड़की को दिल्ली में बेच दिया गया. नाबालिग लड़की के परिजनों ने उसे छुड़ाने के लिए सीतापुर थाने की पुलिस से गुहार लगाई है.

ये भी पढ़ें- CG News: कोल और DMF घोटाला केस में जेल में बंद निलंबित IAS रानू साहू और सौम्या चौरसिया जेल से हुईं रिहा

1 साल के बाद नाबालिग से हुआ संपर्क

ये मामला पेटला गांव का है, जहां परिजनों ने आरोप लगाया कि उनकी नाबालिग बेटी को 1 साल पहले दिल्ली में बेचा गया है, उन्होंने बताया कि सालों बाद उनकी नाबालिग बेटी से संपर्क हुआ तो उसने खुद को उत्तराखंड के देहरादून में होना बताया हैं. साथ ही रोते बिलखती मासूम ने देहरादून से अपने परिजनों को वापस छुड़ाने की मांग की है.

ये भी पढ़ें- Bihar: ससुराल पहुंचने से पहले डोली बनी अर्थी, बिहार में दुल्हन की सड़क हादसे में मौत, दूल्हा ICU में भर्ती

परिजनों ने लगाई गुहार

इधर नाबालिग के परिजन पथ प्रदर्शक संस्था के माध्यम से थाने पहुंचे. उन्होंने पुलिस से नाबालिग को छुड़ाने की गुहार लगाई. वहीं सीतापुर टीआई ने कहा कि मामला गंभीर है, इसलिए पुलिस के वरिष्ठ अधिकारियों को सूचना देकर नाबालिग को छुड़ाने की योजना बनाई गई है.

ज़रूर पढ़ें