Uttar Pradesh में मदरसा शिक्षा में सुधार के लिए 9-12वीं तक पाठ्यक्रमों में होगा बदलाव, साइंस-मैथ और इंग्लिश अनिवार्य
प्रतीकात्मक तस्वीर
LIVE: उत्तर प्रदेश सरकार ने मदरसा शिक्षा को आधुनिक बनाने के लिए महत्वपूर्ण कदम उठाया है. यूपी बोर्ड ऑफ मदरसा एजुकेशन एक्ट 2004 में संशोधन के तहत कक्षा 9 से 12 तक के पाठ्यक्रम में हिंदी, अंग्रेजी, गणित, विज्ञान और कंप्यूटर जैसे आधुनिक विषयों को अनिवार्य किया जाएगा. इस बदलाव का उद्देश्य 13,329 मान्यता प्राप्त मदरसों में पढ़ने वाले 12 लाख से अधिक छात्रों को मुख्यधारा की शिक्षा से जोड़ना और उनकी रोजगार क्षमता को बढ़ाना है.
दिल्ली हाई कोर्ट ने केंद्र सरकार को निर्देश दिया है कि वह देश में COVID-19 मामलों की स्थिति पर एक विस्तृत स्टेटस रिपोर्ट प्रस्तुत करे. कोर्ट ने केंद्र को 6 सप्ताह के भीतर यह ब्योरा जमा करने का आदेश दिया है. यह निर्देश कोविड-19 की स्थिति, स्वास्थ्य ढांचे, वैक्सीनेशन और अन्य संबंधित उपायों की समीक्षा के लिए मांगा गया है.
कोर्ट ने यह कदम एक याचिका की सुनवाई के दौरान उठाया, जिसमें महामारी से निपटने के लिए सरकार के प्रयासों पर सवाल उठाए गए थे. केंद्र को अब निर्धारित समय में विस्तृत जानकारी कोर्ट के समक्ष पेश करनी होगी.
अयोध्या में राम मंदिर में दूसरी प्राण प्रतिष्ठा समारोह से पहले आज सरयू तट के संत तुलसीदास घाट से एक भव्य मंगल कलश यात्रा निकाली जाएगी. यह यात्रा वीणा चौक, राम पथ, श्रृंगार हाट, हनुमानगढ़ी, दशरथ महल, रामकोट, और रंगमहल बैरियर से होते हुए यज्ञशाला पहुंचेगी.
3 से 5 जून तक चलने वाले इस समारोह में राम दरबार की प्राण प्रतिष्ठा गंगा दशहरा के पावन अवसर पर संपन्न होगी. भक्तों में उत्साह का माहौल है, और जय श्री राम के उद्घोष के साथ अयोध्या नगरी भक्ति में डूबी हुई है.
भारत में हर दिन बढ़ते कोरोना के केसेस चिंता का कारण बनते जा रहे हैं. यह आंकड़े चौकाने वाले हैं. देश में एक्टिव केसों की संख्या 3807 पहुंच गई है. स्वास्थ्य विभाग की वेबसाइट के मुताबिक 10 दिन में यह आंकड़े एक, दो या तीन नहीं बल्कि 14 गुना बढ़ गई है.
देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए देखते और पढ़ते रहिए विस्तार न्यूज…