Weather Update: दिल्ली-NCR में यलो अलर्ट जारी, एमपी के 50 जिलों में आंधी-बारिश की चेतावनी, जानिए आपके राज्य के मौसम का हाल
मौसम की खबर
Weather Update: मानसून (Monsoon) देश के पूर्वोत्तर राज्यों में एक्टिव है. असम, अरुणाचल, त्रिपुरा, मणिपुर और सिक्किम में बाढ़ और लैंडस्लाइड की वजह से अब तक 34 लोगों की मौत हो चुकी है. राहत आपदा बचाव दल, भारतीय सेना, वायु सेना और स्थानीय संगठन रेस्क्यू ऑपरेशन में जुटे हुए हैं. असम के 19 जिलों में बाढ़ से 3.6 लाख लोग प्रभावित हुए हैं. सिक्किम में भारी बारिश से जनजीवन बुरी तरह प्रभावित हुआ है. 30 मई से ही राज्य के मंगन जिले में करीब एक हजार से ज्यादा टूरिस्ट फंसे हुए हैं. अलग-अलग जगहों से पर्यटकों को निकालने की कार्रवाई की जा रही ह.
दिल्ली-NCR में बारिश का यलो अलर्ट
रविवार को दिल्ली-NCR में आंधी-बारिश से लोगों को गर्मी से राहत मिली. 60-70 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से हवा के साथ धूल भरी आंधी चली. आने वाले तीन दिन मौसम ऐसा ही रहने के आसार है. लोगों को उमस भरी गर्मी से राहत मिलती रहेगी. मौसम विभाग ने यलो अलर्ट जारी किया है. 1 जून को दिल्ली का अधिकतम तापमान 36 डिग्री सेल्सियस रहा.
अरुणाचल प्रदेश में भारी बारिश के बीच युवक ने रस्सी के सहारे किया हैंगिंग ब्रिज, वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल #HeavyRain #Rain #viralvideo #ArunachalPardesh pic.twitter.com/yRF8BTMvOv
— Vistaar News (@VistaarNews) June 2, 2025
यूपी के 14 जिलों में झमाझम बारिश
उत्तर प्रदेश में उमस भरी गर्मी से लोग परेशान हो रहे हैं. प्रदेश के कई शहरों का तापमान 40 डिग्री के पार पहुंच चुका है. मौसम विभाग ने राज्य के पश्चिमी हिस्से के लिए यलो अलर्ट जारी किया है. कानपुर, लखनऊ, नोएडा, गाजियाबाद और मेरठ समेत 14 जिलों के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है. रविवार को प्रदेश का सर्वाधिक तापमान बांदा में 44 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया.
02 जून 2025 के लिए मौसम की चेतावनी #imd #weatherupdate #thunderstorm #Lightning #Rainfall #monsoon2025 #meghalaya #assam #nagaland #manipur #mizoram #tripura #arunachalpradesh #northeastindia @moesgoi @ndmaindia @DDNational @airnewsalerts pic.twitter.com/snVdcmjVq9
— India Meteorological Department (@Indiametdept) June 1, 2025
बिहार के 9 जिलों में बिजली गिरने की चेतावनी
बिहार के लिए मौसम विभाग ने यलो अलर्ट जारी किया है. प्री-मानसून गतिविधियां प्रदेश भर में जारी हैं. रविवार को करीब 13 जिलों में आंधी और बारिश देखने को मिली. सोमवार को शिवहर, सीतामढ़ी, मधुबनी, सुपौल, किशनगंज समेत 9 जिलों में बिजली गिरने की चेतावनी दी गई है.
ये भी पढ़ें: ‘रूस के 40 विमानों को तबाह किया’, यूक्रेन का दावा- 4 एयरबेस को निशाना बनाया, 17 हजार करोड़ का भारी नुकसान
मध्य प्रदेश के 50 जिलों में आंधी-बारिश का अलर्ट
मध्य प्रदेश में मानसून 10 जून के बाद पहुंचने की उम्मीद है. प्रदेश के कई इलाकों में उमस भरी गर्मी का दौर जारी है. मौसम विभाग ने सोमवार को 50 से ज्यादा जिलों में आंधी और बारिश का अलर्ट जारी किया है. अशोकनगर, गुना, राजगढ़, आगर-मालवा, सतना, मैहर, मऊगंज, अनूपपुर, डिंडौरी, नीमच, भोपाल, इंदौर, उज्जैन, ग्वालियर, मुरैना, भिंड, दतिया, निवाड़ी, टीकमगढ़, छतरपुर, रीवा, सीधी, कटनी, जबलपुर, उमरिया और शहडोल में 30-40 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से हवा चल सकती हैं.
छत्तीसगढ़ के 4 संभागों में यलो अलर्ट
छत्तीसगढ़ में मानसून एक हफ्ते भर पहले पहुंच चुका है, जो अब कमजोर हो गया है. जिस रफ्तार के साथ प्रदेश में प्रवेश किया था, अब आगे नहीं बढ़ रहा है. प्रदेश के कई इलाके अब भी उमस भरी गर्मी का सामना कर रहे हैं. मौसम विभाग ने रायपुर, दुर्ग और सरगुजा समेत 4 संभागों में आंधी-बारिश का अलर्ट जारी किया है. रविवार को प्रदेश का अधिकतम तापमान 39.3 डिग्री बिलासपुर में रिकॉर्ड किया गया.