Housefull 5 के इवेंट में फैंस ने मचाया बवाल! जानिए हाथ जोड़कर अक्षय कुमार ने क्या कहा

Housefull 5: 6 जून को 'हाउसफुल 5' फिल्म बड़े पर्दे पर रिलीज होने वाली है. इससे पहले पुणे में आोयजित एक इवेंट में फैंस के बीच अफरा-तफरी मच गई. इसके बाद एक्टर अक्षय कुमार को भीड़ से अपील करनी पड़ी.
akshay_kumar

अक्षय कुमार ने की अपील

Housefull 5: बॉलीवुड एक्टर अक्षय कुमार समेत मल्टीस्टारर फिल्म ‘हाउसफुल 5’ जल्द ही सिनेमाघरों में दस्तक देने वाली है. इस मूवी की हर ओर चर्चा हो रही है. मूवी के प्रमोशन के लिए एक्टर अक्षय कुमार, एक्ट्रेस जैकलीन फर्नाडिंस और सोनम बाजवा समेत हाउसफुल 5 के सभी सितारे पुणे में एक इवेंट के लिए पहुंचे. इस दौरान बेकाबू भीड़ ने हंगामा शुरू कर दिया. फैंस के बीच अफरा-तफरी तक मच गई. इसके बाद भीड़ को नियंत्रित करने के लिए सुपरस्टार अक्षय कुमार ने माइक से अनाउंसमेंट करते हुए लोगों से अपील की.

बेकाबू हुए फैंस

हाउसफुल 5 के सितारे पुणे के एक मॉल में इवेंट के लिए पहुंचे थे. इस दौरान अक्षय कुमार की एक झलक पाने के लिए भीड़ बेकाबू हो गई थी. दरअसल, जैसे ही अक्षय कुमार, जैकलीन फर्नांडिस, नाना पाटेकर, सोनम बाजवा, नरगिस फाखरी, सौंदर्या शर्मा और फरदीन खान जैसे सितारे मंच पर पहुंचे फैंस बेकाबू हो गए. लोगों के बीच अफरा-तफरी भी मच गई.

अक्षय कुमार ने फैंस से की अपील

बेकाबू भीड़ को देखते हुए अक्षय कुमार ने माइक उठाया और लोगों से शांति बनाए रखने की हाथ जोड़ते हुए अपील की. अक्षय कुमार ने कहा- ‘आप लोगों से दरखास्त है, मैं हाथ जोड़कर विनती करता हूं. यहां पर औरतें हैं, प्लीज धक्का-धुक्की मत करिए. यहां औरतें हैं, बच्चे हैं, धक्का-मुक्की मत करिए. बस करिए, आपसे हाथ जोड़कर विनती करता हूं. प्लीज.’ अक्षय कुमार द्वारा फैंस से अपील करने का यह वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है.

6 जून को सिनेमाघरों में दस्तक देगी Housefull 5

हाउसफुल 5 सिनेमाघरों में 6 जून 2025 को रिलीज होने वाली है. इस सुपरहिट फ्रेंचाइजी के 5वें पार्ट के लिए फैंस काफी एक्साइटेड हैं.

ये भी पढ़ें- गब्बर सिंह का ‘बाप’ था जब्बर सिंह, शोले की कहानी में छुपा है इस फिल्म का राज

इस फिल्म का निर्देशन तरुण मनसुखानी ने किया है. फिल्म मेकर्स के मुताबिक हाउसफुल 5 की कहानी एक क्रूज शिप की है, जहां एक अरबपति की रहस्यमयी मौत हो जाती है. मेकर्स का कहना है कि इस बार फिल्म में दो अलग-अलग एंडिंग होंगी.

ज़रूर पढ़ें