संकल्प से सिद्धि तक अभियान से मोदी सरकार के 11 साल की उपलब्धियां गिनाएगी BJP, कांग्रेस ने साधा निशाना

CG News: केंद्र की मोदी सरकार के तीसरे कार्यकाल 1 साल पूरे हो गए है. 11 साल पूरे होने पर भाजपा राष्ट्रीय नेतृत्व ने सभी राज्यों में संकल्प से सिद्धि तक अभियान चलाने जा रही है.
PM Modi

PM मोदी (फाइल फोटो)


CG News: केंद्र की मोदी सरकार के तीसरे कार्यकाल 1 साल पूरे हो गए है. 11 साल पूरे होने पर भाजपा राष्ट्रीय नेतृत्व ने सभी राज्यों में संकल्प से सिद्धि तक अभियान चलाने जा रही है. जिसके माध्यम से केंद्र सरकार की उपलब्धियों को जनता तक पहुंचाया जाएगा. आयुष्मान भारत और सैन्य सफलता को विशेष फोकस की जाएगी. मोदी सरकार की उपलब्धियां पर प्रदेश में सियासत तेज हो गई है.

मोदी सरकार के 11 साल की उपलब्धियां गिनाएगी BJP

मोदी सरकार के 11 साल पूरे होने पर कई आयोजन होंगे. जिसके तहत बीजेपी की संकल्प से सिद्धि अभियान चलाएगी. इसके लिए एकात्म परिसर में बीजेपी नेता जुटेंगे. 7-8 जून को मोदी सरकार के कार्यों को लेकर प्रेस कॉन्फ्रेंस होगी. इसके अलावा सभी जिले में प्रोफेशनल मीट का भी आयोजन होगा. विकसित भारत संकल्प सभा के तहत मंडलों में का कार्यक्रम होगा.

ये भी पढ़ें- ‘सबसे ज्यादा बस्तर और जशपुर में धर्मांतरण का खतरा…’ Bageshwar Baba ने छत्तीसगढ़ में चर्च के सामने कथा का किया ऐलान

गांव-गांव, मोहल्लों में लगेगी चौपाल

शहर, मोहल्ला, गांव में चौपाल लगाया जाएगा. आयुष्मान भारत योजना के लिए शिविर का भी आयोजन किया जाएगा. 15 से 20 जून के बीच सभी मंडलों में योग शिविर, इसके साथ ही 21 जून को प्रत्येक मंडल में गैर राजनीतिक योग दिवस का आयोजन भी होगा.

भाजपा राष्ट्रीय नेतृत्व में केंद्र की मोदी सरकार के 11 साल पूरे होने पर सभी राज्यों में संकल्प से सिद्धि तक नया कार्यक्रम भेजा है. इस कड़ी में 3 जून मंगलवार को दोपहर 1 बजे एकात्म परिसर में कार्यशाला का आयोजन किया गया है, जिसमें प्रदेशभर के नेता शामिल होंगे. महीने भर बीजेपी अलग-अलग कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा, जिसके माध्यम से सरकार के अलग-अलग योजनाओं को के बारे में जनता को जानकारी दी जाएगी. प्रेस कॉन्फ्रेंस किए जाएंगे.

ये भी पढ़ें- तलवार और पिस्टल लेकर पहुंचे बदमाश, हवाई फायर कर भागे, पुलिस ने संदिग्धों को किया गिरफ्तार

पहले कार्यकाल की घोषणा अब तक नहीं हुई पूरी – दीपक बैज

मामले में कांग्रेस का कहना है कि पहले कार्यकाल की ही घोषणा अब तक पूरे नहीं हुए हैं.. वही दीपक बैज का कहना है कि सिंदूर बांटने का का प्रोग्राम चलाया था देश की जनता के विरोध के चलते उन्हें वापस लेना पड़ा, तो बीजेपी डबल इंजन की सरकार है भीतर काम कर रही है आज भारत की अर्थव्यवस्था में काफी सुधार आया है.

मोदी सरकार के 11 साल पूरे होने पर देश सहित छत्तीसगढ़ में भी अलग-अलग कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा कार्यक्रम के जरिए भाजपा के तमाम नेता जनता के बीच जाएंगे अब देखने वाली बात होगी इसका आने वाले दिनों में बीजेपी को कितना लाभ मिलता है. हालांकि बीजेपी के नेता बैठक कर इसकी कार्य योजना बनाने वाले हैं.

ज़रूर पढ़ें