Weather Update: असम में बाढ़ से 11 लोगों की मौत, दिल्ली में आंधी-तूफान का अलर्ट, जानिए MP-छत्तीसगढ़ में कैसा रहेगा मौसम का हाल

Weather Update: असम बाढ़ और भूस्खलन के कारण जनजीवन अस्त व्यस्त हो गया है. अलग-अलग घटनाओं में 11 लोगों की मौत हो चुकी है. वहीं बिहार के सीवान में तेज आंधी और तूफान के साथ बारिश की वजह से दीवार और पेड़ गिरने के कारण 7 लोगों की मौत हो गई
weather_rain

बारिश का अलर्ट

Weather Update: मानसून (Monsoon) का सबसे ज्यादा असर नॉर्थ-ईस्ट के राज्यों में देखने को मिल रहा है. असम, मणिपुर, अरुणाचल प्रदेश, त्रिपुरा, मेघालय और सिक्किम में भारी बारिश से जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया है. भूस्खलन और बाढ़ की वजह से असम के 22 जिलों के 1,254 गांवों के 5.35 लाख लोग प्रभावित हो गए हैं और अलग-अलग घटनाओं में 11 लोगों की मौत हो गई है. ब्रह्मपुत्र, दिहांग समेत कई छोटी-बड़ी नदियां उफान है.

सिक्किम में भारी बारिश की वजह से हालात बुरे हैं. मंगन जिले में एक हजार टूरिस्ट फंसे हुए हैं. पर्यटकों के लिए रेस्क्यू ऑपरेशन चलाया जा रहा है. सभी टूरिस्ट 30 मई से फंसे हुए हैं. अगले 24 घंटे की बात करें तो मौसम विभाग राजस्थान, मध्य प्रदेश, उत्तर प्रदेश, दिल्ली-NCR, पंजाब और हरियाणा के लिए बारिश का ऑरेंज अलर्ट जारी किया है.

दिल्ली-NCR में आंधी-बारिश का अलर्ट

दिल्ली में सोमवार यानी 2 जून को सुबह धूप निकली लेकिन दोपहर तक बादल छा गए. इससे तापमान में गिरावट दर्ज की गई. अगले 24 घंटे में आंधी-तूफान के साथ बारिश की चेतावनी जारी की गई है. सोमवार को दिल्ली का अधिकतम तापमान 36.1 डिग्री दर्ज किया गया.

यूपी में बारिश का ऑरेंज अलर्ट

मौसम विभाग ने उत्तर प्रदेश के लिए बारिश का ऑरेंज अलर्ट जारी किया है. पूरे राज्य में आंधी-तूफान के साथ बारिश की संभावना जताई गई है. 30-40 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से हवा चल सकती है. लोगों को उमस भरी गर्मी से राहत मिलेगी. 40 से ज्यादा जिलों में अलर्ट जारी किया गया है. सोमवार को कानपुर, फतेहपुर और झांसी समेत आसपास के इलाके में बारिश हुई. प्रदेश का सर्वाधिक तापमान बांदा में 44 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया.

बिहार में 7 लोगों की मौत

राज्य में सोमवार को आंधी-बारिश का कहर देखने को मिला. सीवान जिले में अलग-अलग इलाकों में दीवार और पेड़ गिरने से 2 महिला समेत 7 लोगों की मौत हो गई. सोमवार को सीवान, छपरा, सहरसा और पूर्णिया में तेज हवा के साथ तेज बारिश दर्ज की गई. शिवहर, सीतामढ़ी, मधुबनी, सुपौल और किशनगंज में भारी बारिश का अलर्ट जारी किया गया है.

ये भी पढ़ें: आज से अयोध्या में राम दरबार की प्राण प्रतिष्ठा के लिए शुरू हुआ अनुष्ठान, सुरक्षा के कड़े इंतजाम

मध्य प्रदेश के 38 जिलों में आंधी-बारिश का अलर्ट

मौसम विभाग ने प्रदेश के पश्चिमी हिस्से में ऑरेंज अलर्ट जारी किया है. इंदौर, रतलाम, धार, भोपाल समेत आसपास के इलाके में तेज हवा के साथ बारिश हुई. मंगलवार को ग्वालियर और चंबल संभाग के 8 जिलों में आंधी-तूफान के साथ बारिश हो सकती है. वहीं राज्य के 38 जिलों में तेज हवा के साथ बारिश का अलर्ट जारी किया गया है. प्रदेश का अधिकतम तापमान रीवा में 40.5 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया.

छत्तीसगढ़ के लिए यलो अलर्ट जारी

मौसम विभाग ने रायपुर और जशपुर समेत 22 जिलों में गरज-चमक के साथ बारिश का अलर्ट जारी किया गया है. 40 से 50 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से हवा चल सकती है. वहीं कुछ इलाकों में हल्की बारिश की संभावना जताई गई है. राज्य का सबसे गर्म शहर बिलासपुर रहा, जहां सोमवार को तापमान 39.4 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया.

ज़रूर पढ़ें