देश में कोरोना से 4 दिन में 31 मौतें, महाराष्ट्र में सबसे ज्यादा 10 डेथ; एक्टिव केस 4026

देश में कोरोना के कारण जनवरी से अब तक 38 मौतें हो चुकी हैं. जिसमें 31 लोगों की जान पिछले 4 दिनों में ही गई है. वहीं देशभर में कोरोना के एक्टिव केस की संख्या 4026 हो गई है.
Symbolic Picture.

सांकेतिक तस्वीर.

Corona: देश में कोरोना के कारण जनवरी से अब तक 38 मौतें हो चुकी हैं. जिसमें 31 लोगों की जान पिछले 4 दिनों में ही गई है. वहीं देशभर में कोरोना के एक्टिव केस की संख्या 4026 हो गई है. जबकि 2700 मरीज ठीक भी हुए हैं. हालांकि एक्सपर्ट्स का अभी भी यही कहना है कि कोरोना के बढ़ते मामले चिंता की बात नहीं है. कोरोना प्रभावित मरीजों को ज्यादा समस्या नहीं हो रही है.

कोरोना को लेकर दिल्ली के अस्पतालों में तैयारी शुरू

कोरोना के बढ़ते मामलों के मद्देनजर दिल्ली के अस्पतालों में तैयारी शुरू हो गई है. दिल्ली के आरएमएल, सफदरजंग समेत तमाम अस्तपालों में आसोलेशन वार्ड तैयार किए जा रहे हैं. सोमवार को दिल्ली हाईकोर्ट ने केंद्र से कोविड सैंपल कलेक्शन, कोविड सेंटर्स और ट्रांसपोर्ट पॉलिसी नीति की तैयारियों की डिटेल मांगी है. हाईकोर्ट ने कहा कि अगली कोविड महामारी अभी खत्म नहीं हुई है.

केरल में सबसे ज्यादा 1416 केस

देश में कोरोना वायरस के एक्टिव केसों की संख्या 4026 पहुंच गई है. इनमें सबसे ज्यादा 1416 मामले केरल में हैं. इसके अलावा महाराष्ट्र में 494, दिल्ली में 393, पश्चिम बंगाल में 372, कर्नाटक में 311, तमिलनाडु में 215, उत्तर प्रदेश में 138, हरियाणा में 44, आंध्र प्रेदश में 28, पुडुचेरी में 27, मध्य प्रदेश में 21, ओडिशा में 15, बिहार में 11, झारखंड में 11, पंजाब में 9, जम्मू-कश्मीर में 9, गोवा में 8, छत्तीसगढ़ में 6, असम में 6, तेलंगाना में 4, सिक्किम में 4, उत्तराखंड में 3, चंडीगढ़ में 2 और मिजोरम में 2 एक्टिव मामले हैं.

महाराष्ट्र में सबसे ज्यादा 10 मौतें

कोरोना से अब तक 38 मौतें हो चुकी हैं. इनमें से 31 लोगों की जान बीते 4 दिन में गई हैं. महाराष्ट्र में सबसे ज्यादा 10 मौतें हुई हैं. 24 घंटे में केरल, तमिलनाडु, पश्चिम बंगाल और गुजरात में भी 1-1 मौत हुई है.

ये भी पढे़ं: ‘सड़क पर न हो नमाज, तय जगह पर ही हो कुर्बानी’, बकरीद से पहले CM योगी का फरमान

ज़रूर पढ़ें