11 एयरबेस ही नहीं, भारत ने इन जगहों पर भी मचाई थी भारी तबाही, पाक ने डोजियर में खुद कुबूला
पाकिस्तान एयरबेस पर तबाही
Operation Sindoor: पहलगाम आतंकी हमले के जवाब में भारतीय सेना ने ‘ऑपरेशन सिंदूर’ (Operation Sindoor) लॉन्च किया था. इसके तहत भारतीय सेना ने पाक स्थित 9 आतंकी ठिकानों को ध्वस्त कर दिया था. इसके बाद पाकिस्तान बिलबिला उठा था और रिहायशी इलाकों को निशाना बनाने लगा था. पाकिस्तान की इस नापाक हरकत का भारत ने मुंहतोड़ जवाब दिया था और 11 एयरबेस को तबाह कर दिया था. लेकिन, अब पाकिस्तान ने अपने डोजियर में भारत के बताए गए ठिकानों से भी ज्यादा जगहों में हमले की बात कुबूल की है. अब तक पाकिस्तान कई चीजों को छिपाने की कोशिश कर रहा था, लेकिन डोजियर में कुबूल करने के बाद साफ हो चुका है कि भारत के हमले में पाकिस्तान को बड़े पैमाने पर नुकसान पहुंचा है.
पाक के डोजियर ने खोली उसकी पोल
पाकिस्तान के डोजियर ने उसकी ही पोल खोलकर रख दी है. इस डोजियर में कुछ ऐसे नाम भी हैं जहां हमलों की बात पहली बार सामने आई है. भारत की सैन्य कार्रवाई को लेकर डोजियर में पाकिस्तान ने माना है कि भारतीय सेना ने पाकिस्तान के कई ठिकानों को टारगेट किया, जिसमें मुरीदके, बहावलपुर और मुजफ्फराबाद शामिल हैं. मुरीदके और बहावलपुर को भी निशाना बनाया गया. इसी तरह भारत ने मुजफ्फराबाद में कई ढांचे बुरी तरह से क्षतिग्रस्त कर दिए.

मियांवाली से लेकर हैदराबाद तक अटैक
‘डोजियर-मार्का-ए-हक’ में तस्वीरों के जरिए पाकिस्तान की उन जगहों की लिस्ट भी दी गई है, जिन पर भारत ने 7 से 10 मई 2025 के दौरान हमला किया. इसके मुताबिक, पंजाब प्रांत के रावलपिंडी, लाहौर, मियांवाली, सरगोधा और डिंगा में भारत ने हमला किया. वहीं सिंध प्रांत के कराची और हैदराबाद को भी भारतीय सेना ने निशाना बनाया था.
इसके पहले, भारत ने अपने हमले में तबाह हुए पाकिस्तान के एयरबेस की सैटेलाइट इमेज को भी दिखाया था. भारत के हमले के बाद पाकिस्तान के स्थानीय लोगों ने वीडियो सोशल मीडिया पर पोस्ट कर इस बात की पुष्टि कर दी थी कि भारतीय वायुसेना के हमलों ने दुश्मन देश को किस कदर जख्म दिए हैं.

ये भी पढ़ें: IAF को मिलेगा भारत का पहला स्वदेशी Tejas Mk1A फाइटर जेट, एयर स्ट्राइक से दुश्मनों की उड़ा देगा नींद
पेशावर और स्कार्दू में भी हमला
18 मई को कई देशों को सौंपे गए डोजियर में पाकिस्तान ने यह भी बताया है कि भारतीय सेना ने बलूचिस्तान के क्वेटा, तुर्बत और ग्वादर में भी हमला किया था. भारत ने खैबर पख़्तूनख्वा के पेशावर और डेरा इस्माइल खान के साथ ही गिलगित-बाल्टिस्तान के स्कार्दू, के अलावा मुरीद एयरबेस, रफीकी एयरबेस, मसरूर एयरबेस और समुंगली एयरबेस को निशाना बनाया था.
पाक ने रिहायशी इलाकों को बनाया था निशाना
हालांकि, आदतन पाकिस्तान ने एक बार फिर झूठ बोलते हुए कहा है कि भारत के हमलों के जवाब में उसकी सेना ने केवल सैन्य ठिकानों को निशाना बनाया था. जबकि पाकिस्तान ने 7 मई के भारत की एयर स्ट्राइक के बाद पुंछ और राजौरी के रिहायशी इलाकों को निशाना बनाया था, जिसमें 18 नागरिकों की जान गई थी. यही नहीं, पाकिस्तान ने गुरुद्वारों को भी निशाना बनाने की कोशिश की थी.
इस हमले के पीछे उनकी मानसिकता थी कि भारत में दो धर्मों के लोगों के बीच तनाव पैदा हो. लेकिन उनकी नापाक हरकतों का भारतीय फौजों ने मुंहतोड़ जवाब दिया. पाकिस्तान ने भारत के कई एयरबेस को निशाना बनाने की कोशिश की थी, लेकिन भारत के एयर डिफेंस सिस्टम ने उनके हर हमले को बेअसर कर दिया था.