CG News: ‘लाल आतंक’ का असली चेहरा दिखाने ‘बीजिंग से बस्तर तक’ कार्यक्रम का आयोजन, विजय शर्मा हुए शामिल

CG News: जगदलपुर में नक्सलवाद के व्रिद्रूप चेहरे को सामने लाने के लिए 'बीजिंग से बस्तर तक' कार्यक्रम का आयोजन किया गया. जिसमें गृहमंत्री विजय शर्मा शामिल हुए.
CG News

डिप्टी सीएम विजय शर्मा

CG News: सरकार का प्रयास और जवानों के शौर्य से नक्सलवाद लगातार बैकफुट पर जा रहा है. जवानों द्वारा लगातार नक्सलियों पर नकेल कसी जा रही है. वहीं नक्सलवाद के व्रिद्रूप चेहरे को सामने लाने के लिए ‘बीजिंग से बस्तर तक’ कार्यक्रम का आयोजन किया गया. जिसमें गृहमंत्री विजय शर्मा शामिल हुए.

जगदलपुर में हुआ ‘बीजिंग से बस्तर तक’ कार्यक्रम

जगदलपुर में “माओवाद का विद्रूप चेहरा बीजिंग से बस्तर तक” संवाद कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है, इसमें नक्सलवाद का क्रूर चेहरा कैसा है, माओवाद का क्रूर चेहरा कैसे बस्तर तक पहुंचा. इस पर चर्चा हो रही है. इस कार्यक्रम में द केरला स्टोरी फिल्म के डायरेक्टर सुदीप्तो सेन भी शामिल हुए हैं.

ये भी पढ़ें- Video: गुटखा थूकने के चक्कर में गई जान, डिवाइडर से टकराकर पलटी कार, 1 मौके पर हुई मौत

नक्सल खात्मे पर बोले – विजय शर्मा

बीजिंग से बस्तर तक कार्यक्रम में गृहमंत्री विजय शर्मा शामिल हुए, जहां उन्होंने कहा कि बस्तर का जल, जंगल, जमीन बस्तर के युवाओं का है. बस्तर का विकास, बस्तर मॉडल पर होगा. माओवाद बस्तर के लोगों की स्वतंत्रता छीन के बैठा है. हमें माओवाद के विद्रूप चेहरे को समझना होगा. माओवाद में कोई चुनाव नहीं होता, कोई वोट नहीं डालता. भारत के विचारधारा में माओवाद जैसी कोई चीज़ नही हैं.

ये भी पढ़ें- खाद पर Chhattisgarh में सियासत, कलेक्टरों को ज्ञापन सौंपने की तैयारी में कांग्रेस, अरुण साव बोले- नहीं होगी कमी

नक्सलमुक्त गांव के सरपंच से की बात

वहीं सुकमा जिले का केरलापेंडा गांव अब नक्सलमुक्त घोषित हो गया है. बकायदा गांव के सरपंच ने फोन कर गृह मंत्री को जानकारी दी है. बड़ी संख्या में नक्सलियों ने आत्मसमर्पण किया है. पुनर्वास के तहत अब 1 करोड़ का प्रपोजल भी स्वीकृत किया जाएगा. इस गांव को ‘एलवाड़ पंचायत योजना’ अंतर्गत राशि मिलने वाली है.

ज़रूर पढ़ें