शर्मिष्ठा पनोली की शिकायत करने वाला वजाहत खान फरार, बंगाल से लेकर असम तक केस दर्ज; पुलिस कर रही तलाश

वजाहत पर सोशल मीडिया पर हिंदू देवी-देवताओं को लेकर आपत्तिजनक टिप्पणी करने का आरोप है. वजाहत के खिलाफ पश्चिम बंगाल और असम में केस दर्ज हैं. जिसके कारण पुलिस उसकी तलाश कर रही है.
File Photo

File Photo

Sharmishta Panoli: कंटेंट क्रिएटर शर्मिष्ठा पनोली की शिकायत करने वाला वजाहत खान कादरी रशीदी अब खुद फरार हो गया है. वजाहत पर सोशल मीडिया पर हिंदू देवी-देवताओं को लेकर आपत्तिजनक टिप्पणी करने का आरोप है. वजाहत के खिलाफ पश्चिम बंगाल और असम में केस दर्ज हैं. जिसके कारण पुलिस उसकी तलाश कर रही है.

असम के मुख्यमंत्री ने दी जानकारी

वजाहत खान कादरी रशीदी पर मां कामाख्या देवी और भगवान श्री कृष्ण के खिलाफ आपत्तिजनक टिप्पणी करने का आरोप है. कोलकाता में वजाहत के खिलाफ दो शिकायतें दर्ज हैं. इसके अलावा असम में भी वजाहत के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है. असम के मुख्यमंत्री हिमंत बिस्वा सरमा ने सोशल मीडिया एक्स पर लिखा, ‘मां कामाक्या के खिलाफ एक व्यक्ति द्वारा की गई टिप्पणी अस्वीकार्य है. असम पुलिस ने आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज किया है. हम उस व्यक्ति के खिलाफ कानूनी कार्रवाई के लिए असम लाने के लिए पश्चिम बंगाल से मदद मांगेंगे.’

कोलकाता पुलिस ने शर्मिष्ठा पनोली को किया था गिरफ्तार

पश्चिम बंगाल की कोलकाता पुलिस ने कंटेंट क्रिएटर शर्मिष्ठा पनोली को हरियाणा के गुरुग्राम से गिरफ्तार किया था. कानून की पढ़ाई करने वाली 22 साल की ने ऑपरेशन सिंदूर पर एक पोस्ट की थी, जिसमें उन्होंने धर्म विशेष पर आपत्तिजनकर टिप्पणी भी की थी. हालांकि बाद में उन्होंने अपनी पोस्ट डिलीट करके माफी भी मांगी थी. लेकिन कोर्ट ने मामले में वारंट जारी कर दिया था. जिसके बाद पुलिस ने शर्मिष्ठा को गुरुग्राम से गिरफ्तार किया. इसके बाद शर्मिष्ठा पनोली को गुरुग्राम की अदालत में पेश करने के बाद उन्हें ट्रांजिट रिमांड पर कोलकाता लाया गया. यहां अलीपुर कोर्ट में पेश होने के बाद शर्मिष्ठा को 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया.

ये भी पढे़ं: ‘BJP-RSS वालों को थोड़ा धक्का मारो तो डर के भाग जाते हैं’, राहुल गांधी बोले- ट्रंप के फोन करते ही मोदी जी सरेंडर हो गए

ज़रूर पढ़ें