पंजाब पुलिस ने यूट्यूबर जसबीर सिंह को पाक जासूसी मामले में किया गिरफ्तार, PAK हाई कमीशन से है कनेक्शन
पाकिस्तान के लिए जासूसी करने वाला जसबीर सिंह
Punjab: पंजाब पुलिस ने रूपनगर के रहने वाले यूट्यूबर जसबीर सिंह को पाकिस्तान के लिए जासूसी करने के आरोप में गिरफ्तार किया है. जसबीर सिंह, जो अपने यूट्यूब चैनल ‘जान महल’ के जरिए 11 लाख से ज्यादा सब्सक्राइबर्स के साथ सोशल मीडिया पर लोकप्रिय हैं, उनपर गंभीर आरोप हैं कि वह पाकिस्तानी खुफिया एजेंसी ISI के लिए संवेदनशील जानकारी भेज रहा था.
पाकिस्तान कनेक्शन और ISI का जाल
पंजाब पुलिस के डीजीपी गौरव यादव ने खुलासा किया कि जसबीर सिंह ISI एजेंट हसन अली उर्फ जट्ट रंधावा के संपर्क में था. इसके अलावा, वह हरियाणा की यूट्यूबर ज्योति मल्होत्रा और पाकिस्तानी उच्चायोग से निष्कासित अधिकारी एहसान-उर-रहीम उर्फ दानिश के साथ भी जुड़ा था. जांच में पता चला कि जसबीर ने दिल्ली में आयोजित पाकिस्तान नेशनल डे समारोह में दानिश के निमंत्रण पर हिस्सा लिया था. जहां उसकी मुलाकात पाकिस्तानी सेना के अधिकारियों और ब्लॉगर्स से हुई.
तीन बार पाकिस्तान की यात्रा
पुलिस जांच में यह भी सामने आया कि जसबीर सिंह ने 2020, 2021 और 2024 में तीन बार पाकिस्तान की यात्रा की थी. उसके इलेक्ट्रॉनिक उपकरणों से कई पाकिस्तान-आधारित नंबर बरामद हुए हैं, जिनकी फोरेंसिक जांच जारी है. ये यात्राएं और संपर्क जासूसी नेटवर्क का हिस्सा होने की ओर इशारा करते हैं.
Acting swiftly on actionable intelligence, State Special Operations Cell (#SSOC), Mohali has unearthed a critical espionage network linked to Jasbir Singh, a resident of Village Mahlan, #Rupnagar.
— DGP Punjab Police (@DGPPunjabPolice) June 4, 2025
Jasbir Singh, who operates a #YouTube channel called “Jaan Mahal,” has been found…
ज्योति मल्होत्रा से संबंध
जसबीर का हरियाणा की गिरफ्तार यूट्यूबर ज्योति मल्होत्रा के साथ भी गहरा संबंध सामने आया है. ज्योति, जो ‘ट्रैवल विद जो’ नामक चैनल चलाती हैं, पहले ही जासूसी के आरोप में पकड़ी जा चुकी हैं. दोनों का संपर्क ISI समर्थित आतंकी नेटवर्क के प्रमुख सदस्य शाकिर उर्फ जट्ट रंधावा से था. जसबीर सिंह पाकिस्तान में कई संस्थाओं के संपर्क में थे और प्रारंभिक तौर पर उससे 150 पाकिस्तानी संपर्क थे. जिनमें से कई पाकिस्तान के जाने-माने खुफिया ऑपरेटिव (PIOs) थे. ये खुफिया लोग ज्योति मल्होत्रा के संपर्क में भी थे. ज्योति और जसबीर दोनों एक साथ व्लॉगर के रूप में पाकिस्तान की यात्रा पर गए थे. दोनों ने बहुत सारा कंटेंट डिलीट कर दिया, जिसे दोबारा वापस एक्सेस करने की कोशिश की जा रही है.
सबूत मिटाने की कोशिश
जसबीर ने अपने डिजिटल सबूत मिटाने की भी कोशिश की. पुलिस ने बताया कि ज्योति मल्होत्रा की गिरफ्तारी के बाद जसबीर ने PIO के साथ अपने सभी कम्युनिकेशन कॉन्टेंट और सबूतों को मिटाने की कोशिश की, ताकि वह पुलिस की कार्रवाई से बच सके.
इधर, मंगलवार 3 जून को पंजाब पुलिस की काउंटर-इंटेलिजेंस विंग ने तरण तारण पुलिस के साथ मिलकर एक ज्वाइंट ऑपरेशन में पाकिस्तानी जासूस गगनदीप सिंह उर्फ गगन को गिरफ्तार किया. पुलिस ने बताया कि गिरफ्तार आरोपी पाकिस्तान की खुफिया एजेंसी आईएसआई और पाकिस्तान स्थित खालिस्तानी समर्थक गोपाल सिंह चौहान के संपर्क में था. आरोपी ने ऑपरेशन सिंदूर के दौरान सेना की एक्टिविटी और डिप्लॉयमेंट से संबंधित संवेदनशील जानकारी पाकिस्तानी एजेंसी को दी थी.
ऑपरेशन सिंदूर के बाद बढ़ी सतर्कता
भारत की वायुसेना द्वारा हाल ही में पाकिस्तान पर किए गए ‘ऑपरेशन सिंदूर’ के बाद सुरक्षा एजेंसियां हाई अलर्ट पर हैं. इस ऑपरेशन के बाद से पंजाब और हरियाणा में 11 दिनों के भीतर सात जासूसों को गिरफ्तार किया गया है, जिसमें जसबीर सिंह का नाम भी शामिल है. यह कार्रवाई ISI के भारत में गहरे जासूसी नेटवर्क का पर्दाफाश करती है.
यह भी पढ़ें: IPL फाइनल में हार के बाद Preity Zinta खुद की भावनाओं को छिपाती रहीं, खिलाड़ियों को लगाया गले
जांच में और खुलासे की उम्मीद
पंजाब पुलिस की स्टेट स्पेशल ऑपरेशन सेल (SSOC) मोहाली इस मामले की गहन जांच कर रही है. जसबीर के खिलाफ आधिकारिक गोपनीयता अधिनियम के तहत FIR दर्ज की गई है. पुलिस का मानना है कि पूछताछ से इस जासूसी नेटवर्क के अन्य सदस्यों और उनकी गतिविधियों का भी खुलासा हो सकता है.