IPL Final: छत्तीसगढ़ के इस खिलाड़ी ने RCB के हलक से खींच ही लिया था मैच, एक बॉल से पलट जाती बाजी
शशांक सिंह
IPL 2025 Final: अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में 3 जून को IPL 2025 का फाइनल मैच हुआ. रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) और पंजाब किंग्स (PBKS) के बीच इस मुकाबले में दोनों टीम के सामने 18 साल में पहली बार ट्रॉफी जीतने का मौका था. PBKS 6 रन से यह मैच हार गई. इस टीम में छत्तीसगढ़ के खिलाड़ी शशांक सिंह (Shashank Singh) ने ऐसी पारी खेली कि उन्होंने RCB के हलक से ही मैच खींच लिया था. अगर उन्हें एक बॉल और मिल जाती तो मैच की बाजी पलट जाती और विनर RCB नहीं बल्कि PBKS होती.
शशांक सिंह ने किया कमाल
RCB ने 20 ओवर में 9 विकेट पर 190 रन का स्कोर बनाया था. PBKS के पास 191 रन का टारगेट था, लेकिन पंजाब इस मैच में सात विकेट पर 184 रन पर ही बना सकी. शशांक सिंह जब पिच पर उतरे तो उनके बल्ले से पहली दो बॉल पर एक भी रन नहीं बना, लेकिन इसके बाद तीसरी गेंद पर छक्का, चौथी पर चौका, पांचवीं पर छक्का और छठी गेंद पर भी छक्का लगा.
सिर्फ एक बॉल की थी जरूरत
मैच का आखिरी ओवर काफी रोमांचक रहा. PBKS को जीत के लिए 6 गेंदों पर 29 रनों की जरूरत थी. शशांक सिंह पिच पर जमे हुए थे. शशांक ने अपनी पारी में 30 गेंदों पर 61 रनों की पारी खेली. अगर उन्हें एक बॉल और मिल जाती तो पूरे मैच की बाजी पलट जाती और IPL 2025 की ट्रॉफी PBKS के पास होती.
इमोशनल हुए शशांक सिंह
IPL फाइनल मैच में PBKS को जीत नहीं दिला पाने के बाद खिलाड़ी शशांक सिंह इमोशनल हो गए.
Sometimes things are not in your favour …still you keep fighting.
— HemU 🇮🇳 (@Hemu_globin) June 3, 2025
Shashank..you are a true gem
You kept punjab alive in the match till last over. We may have lost this game, but you have to win much more in your life 💯
You are a true champ 🏆 pic.twitter.com/vtDFNOFAiW
छत्तीसगढ़ के खिलाड़ी हैं शशांक सिंह
IPL में कमाल का प्रदर्शन करने वाले खिलाड़ी शशांक सिंह छत्तीसगढ़ के प्लेयर हैं. ऑलराउंडर शशांक सिंह को पंजाब किंग्स ने 5.50 करोड़ रुपए में रिटेन किया था. शशांक सिंह के पिता शैलेश सिंह रिटायर्ड IPS ऑफिसर हैं. उन्होंने छत्तीसगढ़ में फर्स्ट क्लास डेब्यू किया. वह छत्तीसगढ़ से रणजी और छत्तीसगढ़ क्रिकेट प्रीमियर लीग के लिए भी खेले हैं.