CM योगी के जन्मदिन पर उनकी बायोपिक की रिलीज डेट हुई अनाउंस, पर्दे पर नजर आएगा अजय सिंह बिष्ट से CM बनने तक का सफर
यूपी सीएम योगी आदित्यनाथ के जन्मदिन पर बायोपिक अजेय द अनटोल्ड स्टोरी ऑफ ए योगी की रिलीज डेट अनाउंस हुई
Movie Teaser: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के बाद अब उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (Yogi Adityanath) पर बन रही फिल्म ‘अजेय: द अनटोल्ड स्टोरी ऑफ ए योगी’ (Ajey- the untold story of a yogi) की रिलीज डेट अनाउंस हो गई है. गुरुवार यानी 5 जून को CM योगी के जन्मदिन पर मेकर्स ने इसकी रिलीज डेट अनाउंसमेंट के साथ इसका एक फर्स्ट लुक टीजर भी जारी किया. ये फिल्म 1 अगस्त 2025 को सिनेमाघरों में दस्तक देगी. फिल्म शांतनु गुप्ता की किताब ‘द मॉन्क हू बिकेम चीफ मिनिस्टर’ पर बेस्ड है.
अनंत विजय जोशी निभा रहे सीएम योगी का किरदार
इस फिल्म में एक्टर अनंत विजय जोशी सीएम योगी का किरदार निभा रहे हैं और योगी के लुक में वो एकदम परफेक्ट लग रहे हैं. इस टीजर में अनंत जोशी भगवा कलर के कपड़े पहने हुए हैं. बैकग्राउंड में उनके गुरु के किरदार में परेश रावल की आवाज आ रही है. जो कहते नजर आ रहे हैं- ‘वो कुछ नहीं चाहता था. सब उसको चाहते थे. जनता ने उसको सरकार बना दिया.’ फिल्म के टीजर में अनंत विजय जोशी के हाव-भाव और डायलॉग डिलीवरी उनके किरदार के तौर पर एक दम सटीक और शानदार लग रहे हैं.
फिल्म में कई दिग्गज कलाकार
‘अजय:द अनटोल्ड स्टोरी ऑफ ए योगी’ का निर्देशन ‘महारानी’ सीरीज बनाने वाले डायरेक्टर रवींद्र गौतम ने किया है. इसमें अनंत विजय जोशी के अलावा परेश रावल, भोजपुरी सुपरस्टार दिनेश लाल यादव निरहुआ, अजय मेंगी, राजेश खट्टर, गरिमा विक्रांत सिंह और सरवर आहूजा जैसे दिग्गज कलाकारों की पूरी फौज है.
ये भी पढ़ें: ‘शिलॉन्ग में गैंग चल रही…जो पुरुषों को मारकर, महिलाओं को बेच…’, राजा रघुवंशी के भाई ने किया बड़ा दावा
5 भाषाओं में होगी रिलीज
इस फिल्म का टाइटल योगी आदित्यनाथ के जन्म के नाम अजय सिंह बिष्ट से इंस्पायर है. ये फिल्म 1 अगस्त 2025 को हिंदी समेत 5 भाषाओं तेलुगू, तमिल, कन्नड़ और मलयालम में रिलीज की जाएगी. CM योगी के चाहने वालों को इस फिल्म का बेसब्री से इंतजार है.