‘भीड़ पर काबू नहीं कर सकते तो ऐसे जश्न की जरूरत नहीं’, बेंगलूरु हादसे पर बोले गंभीर, बुमराह के खेलने को लेकर कही ये बात

हेड कोच गौतम गंभीर से हाल ही में हुई बेंगलुरु भगदड़ की घटना के बारे में पूछा गया. इस मामले पर गंभीर ने कहा, "मैं कभी भी रोड शो करने में विश्वास नहीं करता था - मैंने एक खिलाड़ी के तौर पर ऐसा सोचा था और अब सोचता हूँ
Shubman Gill and Gautam Gambhir

शुभमन गिल और गौतम गंभीर

IND vs ENG: भारतीय टीम 20 जून से इंग्लैंड दौरे पर 5 टेस्ट मैचों की सीरीज खेलेजी. पहला मैच हेडिंग्ले में खेला जाएगा. टीम के लिए यह सीरीज बड़ी अहम रहने वाली है. क्योंकि स्टार बल्लेबाज विराट कोहली और कप्तान रोहित शर्मा के टेस्ट क्रिकेट से संन्यास के बाद टीम की यह पहली सीरीज है. टीम की कमान शुभमन गिल संभालेंगे. इस बड़े दौरे के लिए रवाना होने से पहले आज भारतीय टीम के हेड कोच गौतम गंभीर और कप्तान शुभमन गिल ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में कई सवालों के जबाव दिए.

भीड़ पर काबू नहीं कर सकते तो…

प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान हेड कोच गौतम गंभीर से हाल ही में हुई बेंगलुरु भगदड़ की घटना के बारे में पूछा गया. इस मामले पर गंभीर ने कहा, “मैं कभी भी रोड शो करने में विश्वास नहीं करता था – मैंने एक खिलाड़ी के तौर पर ऐसा सोचा था और अब सोचता हूँ – मेरी संवेदनाएँ उन लोगों के साथ हैं जो त्रासदी से पीड़ित हैं”.

गंभीर ने नायर के टीम में शामिल होने पर कहा कि उनका अनुभव और फ़ॉर्म इंग्लैंड में काम आएगा. गंभीर ने जसप्रीत बुमराह के खेलने पर कहा “हमने तय नहीं किया है कि बुमराह कौन से तीन टेस्ट खेलेंगे, यह नतीजों और सीरीज़ की स्थिति पर निर्भर करता है”. बता दें की बुमराह फिटनेस के चलते 5 टेस्ट नहीं खेल पाएंगे. उनके वर्क लोड को मैनेज करने के लिए तीन मैचों में खेलते नजर आएंगे.

हम तैयार हैं- गिल

शुभमन गिल से इस कॉन्फ्रेंस में विराट और रोहित के टेस्ट रिटायरमेंट को लेकर सवाल किया गया. जिस पर गिल ने कहा कि दोनों दिग्गजों ने लंबे समय तक दमदार प्रदर्शन किया है. उनकी जगह को भर पाना मुश्किल होगा. लेकिन हम तैयार हैं. हम किसी भी तरह के दबाव को झेलने के लिए पूरी तरह से तैयार हैं.

पहले टेस्ट के लिए इंग्लैंड की टीम

बेन स्टोक्स – कप्तान, शोएब बशीर, जैकब बेथेल, हैरी ब्रुक, ब्रायडन कार्से, सैम कुक, जैक क्रॉली, बेन डकेट, जेमी ओवरटन, ओली पोप, जो रूट, जेमी स्मिथ, जोश टंग, क्रिस वोक्स.

टेस्ट सीरीज के लिए भारतीय टीम

शुबमन गिल (कप्तान), ऋषभ पंत (उपकप्तान और विकेटकीपर), यशस्वी जयसवाल, केएल राहुल, साई सुदर्शन, अभिमन्यु ईश्वरन, करुण नायर, नितीश रेड्डी, रवींद्र जड़ेजा, ध्रुव जुरेल (विकेटकीपर), वाशिंगटन सुंदर, शार्दुल ठाकुर, जसप्रित बुमरा, मो. सिराज, प्रसिद्ध कृष्णा, आकाश दीप, अर्शदीप सिंह, कुलदीप यादव.

यह भी पढ़ें: टी20 वर्ल्ड कप विनर ये श्रीलंकाई खिलाड़ी पाया गया मैच फिक्सिंग का दोषी, IPL में इस टीम का रहा था हिस्सा

इंग्लैंड बनाम भारत टेस्ट सीरीज़

20-24 जून 2025 – पहला रोथसे टेस्ट, हेडिंग्ले
2-6 जुलाई 2025 – दूसरा रोथसे टेस्ट, एजबेस्टन
10-14 जुलाई 2025 – तीसरा रोथसे टेस्ट, लॉर्ड्स
23-27 जुलाई 2025 – चौथा रोथसे टेस्ट, अमीरात ओल्ड ट्रैफर्ड
31 जुलाई-4 अगस्त 2025 – 5वां रोथसे टेस्ट, किआ ओवल

ज़रूर पढ़ें