Video: सीसी मेंबर के मारे जाने के बाद बौखलाए नक्सली, एनएच-63 पर ट्रक में लगाई आग, बस को किया हाईजैक
नक्सलियों ने ट्रक में लगाई आग
Bijapur: छत्तीसगढ़ में नक्सलियों के खिलाफ लगातार कार्रवाई की जा रही है. वहीं गुरुवार को नक्सलियों का सीसी मेंबर, एक करोड़ रुपये का इनामी सुधाकर ढेर हो गया. बौखलाए नक्सलियों ने नेशनल हाईवे 63 पर ट्रक को आग के हवाले कर दिया.
नक्सलियों ने ट्रक में लगाई आग
नक्सलियों ने नेशनल हाईवे 63 पर भैरमगढ़ थाना क्षेत्र के धुसावड़ इलाके में एक ट्रक में आगजनी की घटना को अंजाम दिया. साथ ही, एक बस को रोककर उसमें सवार यात्रियों को बंधक बना लिया गया. इस घटना के बाद पूरे इलाके में हड़कंप मच गया है और यात्रियों में भारी दहशत का माहौल है.
सुरक्षाबलों ने चलाया सर्च ऑपरेशन
बता दें कि ट्रक में आगजनी के बाद नक्सली बस में सवार सभी यात्रियों को छोड़कर भाग निकले. बस में सवार सभी यात्री सुरक्षित हैं. वहीं नक्सलियों को पकड़ने के लिए इलाके में पुलिस और सुरक्षाबल सर्च परेशान चला रहे हैं. ये घटना नक्सलियों की बौखलाहट को बताती है. नक्सलवाद के खिलाफ चल रहे एक्शन में सुरक्षाबलों ने कई खूंखार नक्सलियों को ढेर कर दिया है.
ये भी पढ़ें- शराब नहीं पिलाई तो नाराज बड़े भाई ने छोटे भाई पर किया चाकू से हमला, उतारा मौत के घाट
बीजापुर में हुई थी नक्सली मुठभेड़
बीजापुर जिले के नेशनल पार्क एरिया में सुरक्षाबलों के जवानों को नक्सलियों के बड़े कैडर की मौजूदगी की जानकारी मिली थी. इसके आधार पर सुरक्षाबलों का संयुक्त बल अभियान पर निकला था. इंद्रावती नदी के किनारे नक्सलियों ने जवानों पर फायरिंग कर दी. इसके जवाब में जवानों ने भी एक्शन लिया. 5 जून की सुबह से नक्सलियों और जवानों के बीच मुठभेड़ जारी है. बस्तर IG पी सुंदरराज ने इसकी पुष्टि की है.
सेंट्रल कमेटी मेंबर सुधाकर ढेर
इस मुठभेड़ में 1 करोड़ लाख का इनामी नक्सली ढेर हो गया. जिसका नाम नरसिम्हा चालम उर्फ सुधाकर था. जिसकी उम्र 66 साल है, वह प्रागदावरम, पश्चिम गोदावरी, आंध्रप्रदेश का रहने वाला था. सुधाकर नक्सलियों की सेंट्रल कमेटी मेंबर (CRB प्रभारी) था. ये बस्तर के दंडकारण्य क्षेत्र में सक्रिय था.