मुजफ्फरनगर में किसानों की महापंचायत, Rakesh Tikait ने हरिद्वार से गाजीपुर तक मार्च निकालने का किया ऐलान, बोले- सरकार डराएगी तो किसान डरेगा नहीं
Farmers Protest: मंगलवार, 13 फरवरी से शुरू हुए किसानों के ‘दिल्ली मार्च’ का आज पांचवा दिन है. किसान दिल्ली आने की जिद पर पंजाब-हरियाणा के शंभु बॉर्डर पर डटे हुए हैं. वहीं रविवार, 18 फरवरी को किसानों और सरकार के बीच चौथे दौर की वार्ता होनी है. इससे पहले उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर में किसान महापंचायत का आयोजन किया गया. महापंचायत में किसान नेता राकेश टिकैत(Rakesh Tikait) ने बड़ा ऐलान किया.
‘देश में रोटी पर कब्जा होगा’
शनिवार, 17 फरवरी उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर में किसान महापंचायत का आयोजन किया गया. महापंचायत में किसान नेता राकेश टिकैत ने कहा कि देश में किसानों पर अत्याचार हो रहा है. उन्होंने कहा कि देश में जमीनों की कीमतें बढ़ेंगी, लेकिन किसान के फसल की कीमत कम होगी. उन्होंने आगे कहा कि पहले 13 महीने जो आंदोलन चला तब भी हमनें कहा था कि देश में रोटी पर कब्जा होगा और भूख के आधार पर रोटी तय होगी. राकेश टिकैत ने दावा किया कि यह सरकार अगर अटल-आडवाणी की होती तो हमारी बात मानती, लेकिन यह पूंजीपतियों की सरकार है.
‘यह संयुक्त किसान मोर्चा की कॉल नहीं’
बीते चार दिनों से चल रहे किसान आंदोलन को लेकर राकेश टिकैत ने कहा कि यह संयुक्त किसान मोर्चा की कॉल नहीं थी. उन्होंने आगे कहा कि किसान ने आह्वान किया और जाना पड़ा. आज भी उन किसानों की संयुक्त किसान मोर्चा से कोई बात नहीं हुई लेकिन हम उनके साथ हैं. उन्होंने आगे कहा कि प्रदर्शन कर रहे संगठन आएं और बातचीत करें. आज की मीटिंग में सिर्फ जिम्मेदार लोगों को बुलाया गया है. उन्होंने यह भी कहा कि सरकार डराएगी तो किसान डरेगा नहीं.
‘यह लड़ाई पूंजीपतियों के खिलाफ’
राकेश टिकैत ने बड़ा ऐलान करते हुए कहा कि हरिद्वार से गाजीपुर तक 26-27 फरवरी को हम ट्रैक्टर लेकर खड़े रहेंगे. उन्होंने महापंचायत में आए लोगों से कहा कि अपने ट्रैक्टरों को भी मजबूत रखना. उन्होंने कहा कि हम एमएसपी(MSP) का समर्थन करेंगे और एक अफवाह फैलाई जा रही है कि इससे महंगाई बढ़ेगी. यह लड़ाई पूंजीपतियों के खिलाफ है. इस दौरान उन्होंने बड़ी कही कि इस लड़ाई में लोग मारे भी जाएंगे. जहां भी गोली चलेगी, हम सामने रहेंगे.