CG News: CM विष्णुदेव साय ने गृहमंत्री अमित शाह से की मुलाकात, नक्सल विरोधी ऑपरेशन और विकास कार्यों की जानकारी दी
मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने गृहमंत्री अमित शाह से दिल्ली में मुलाकात की.
CM Sai Meets Home Minister Amit Shah: छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने शुक्रवार को केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह से नई दिल्ली में मुलाकात की. इस दौरान मुख्यमंत्री ने प्रदेश में माओवादी विरोधी अभियानों की अब तक की सफलताओं और बस्तर अंचल में चल रहे विकास कार्यों की विस्तृत जानकारी दी.
1,428 माओवादियों ने आत्मसमर्पण किया
मुख्यमंत्री ने बताया कि राज्य सरकार की नई रणनीति और केंद्र के सहयोग से नक्सल उन्मूलन अभियान को निर्णायक मोड़ पर पहुंचाया गया है. पिछले डेढ़ सालों में चलाए गए सघन अभियानों के सकारात्मक परिणाम मिले हैं. 1,428 माओवादियों ने आत्मसमर्पण किया है, जो बीते पांच सालों की तुलना में उल्लेखनीय बढ़ोतरी है.
मुख्यमंत्री ने अवगत कराया कि 205 मुठभेड़ों में 427 माओवादी मारे गए, जिनमें संगठन के शीर्ष नेता महासचिव बसवा राजू और सेंट्रल कमेटी सदस्य सुधाकर जैसे कुख्यात माओवादी शामिल हैं. इसके साथ ही, राज्य में 64 नए फॉरवर्ड सुरक्षा कैंपों की स्थापना की गई है, जिससे सुरक्षा नेटवर्क मजबूत हुआ है.
विकास कार्यों की दी जानकारी
मुख्यमंत्री ने बताया कि सुरक्षा कैंपों के आसपास बसे गांवों तक अब बिजली, पेयजल, स्वास्थ्य सेवाएं और स्कूल जैसी बुनियादी सुविधाएं तेजी से पहुंचाई जा रही हैं. ‘नियद नेल्लानार योजना’ के अंतर्गत चिन्हित 146 ग्रामों में एकीकृत रूप से 18 प्रकार की सामुदायिक सेवाएं और 25 प्रकार की शासकीय योजनाएं क्रियान्वित की जा रही हैं, जिससे स्थानीय लोगों का विश्वास शासन तंत्र में बढ़ा है.
गृहमंत्री अमित शाह ने मुख्यमंत्री साय द्वारा प्रस्तुत प्रगति रिपोर्ट की सराहना करते हुए कहा कि छत्तीसगढ़ सरकार के प्रयासों से माओवादी गतिविधियों पर निर्णायक नियंत्रण संभव हो रहा है और केंद्र सरकार राज्य को हर संभव सहायता देती रहेगी.
ये भी पढ़ें: मोस्ट वांटेड हिडमा की लेटेस्ट तस्वीर आई सामने, 1 करोड़ का है इस खूंखार नक्सली पर इनाम