Chhattisgarh Cabinet में चार नए मंत्रियों को मिलेगी जगह? मंत्रिमंडल विस्तार पर CM साय ने दिया बयान
छत्तीसगढ़ मंत्रिमंडल विस्तार
Chhattisgarh Cabinet Expansion: छत्तीसगढ़ को जल्द ही चार नए मंत्री मिल सकते हैं. प्रदेश में एक बार फिर मंत्रिमंडल विस्तार की सुगबुगाहट तेज हो गई है. कयास लगाए जा रहे हैं कि 14 या 15 जून को छत्तीसगढ़ में मंत्रिमंडल का विस्तार हो सकता है. सूत्रों के मुताबिक मौजूदा कैबिनेट से 2 मंत्रियों के हटाए जाने की खबर है. यानी CM विष्णु देव साय की वर्तमान कैबिनेट से 2 मंत्रियों को हटाकर कैबिनेट में 4 नए मंत्रियों को जगह दी जा सकती है.
छत्तीसगढ़ कैबिनेट विस्तार की सुगबुगाहट
छत्तीसगढ़ में एक बार फिर कैबिनेट विस्तार की सुगबुगाहट तेज हो गई है. वर्तमान में साय सरकार के मंत्रिमंडल में दो मंत्री पद खाली हैं. वहीं, खबरें हैं कि वर्तमान कैबिनेट से 2 मंत्रियों को हटाकर कैबिनेट में 4 नए मंत्रियों को जगह मिल सकती है.
CM साय का बयान आया सामने
मंत्रिमंडल विस्तार के सवाल पर CM विष्णु देव साय ने कहा- ‘समय आने पर वो भी हो जाएगा.’ वहीं, इसे लेकर BJP प्रदेश अध्यक्ष किरण सिंह देव का भी बयान सामने आया है. मंत्रिमंडल विस्तार के सवाल पर BJP प्रदेश अध्यक्ष किरण सिंह देव ने कहा- ‘यह मुख्यमंत्री का विशेषाधिकार है. निश्चित समय में निश्चित काम हो जाएगा.’ इसके अलावा मंत्रिमंडल विस्तार को लेकर मंत्री केदार कश्यप ने कहा कि यह मुख्यमंत्री का निर्णय है. मुख्यमंत्री ही बतायेंगे.
मंत्री पद के लिए रेस में ये नाम आगे
अमर अग्रवाल- अमर अग्रवाल रमन सरकार के तीनों कार्यकाल में मंत्री रहे हैं. बिलासपुर से 5 बार के विधायक हैं. वह बिलासपुर संभाग के बड़े नेता माने जाते हैं.
गजेंद्र यादव- पहली बार के विधायक हैं, दुर्ग शहर विधानसभा सीट पर जीत दर्ज की है. वह OBC वर्ग से आते हैं.
पुरंदर मिश्रा- पहली बार के विधायक हैं. रायपुर उत्तर विधानसभा सीट से विधायक हैं. रायपुर से कैबिनेट में कोई मंत्री नहीं इसलिए पुरंदर मिश्रा का नाम रेस में है.
राजेश मूणत- रमन सरकार में 15 साल मंत्री रहे राजेश मूणत को सरकार में काम करने का लंबा अनुभव है. अगर वरिष्ठता के आधार पर मंत्री बनाया जाता है तो इनका नाम आ सकता है.
लता उसेंडी- कोंडागांव से तीन बार की विधायक हैं. यह 2008 में कैबिनेट मंत्री भी रह चुकी हैं.
क्या हरियाणा फॉर्मूला होगा लागू?
छत्तीसगढ़ में हरियाणा फॉर्मूला लागू होने की बात भी कई दिनों से चर्चाओं में है. हरियाणा में भी छत्तीसगढ़ की तरह कुल 90 विधानसभा सीट हैं. हाल ही में हरियाणा में विधानसभा चुनाव हुए. नायब सिंह सैनी ने मुख्यमंत्री पद की शपथ ली. उनके साथ 13 मंत्रियों ने शपथ ली. यानी मंत्रिमंडल में CM नायब सिंह सैनी समेत कुल 14 मंत्री हो गए. छत्तीसगढ़ में भी 90 विधानसभा सीट है. वर्तमान में मंत्रिमंडल में मुख्यमंत्री सहित 11 मंत्री हैं.
ये भी पढ़ें- छत्तीसगढ़ में डराने लगा कोरोना! 50 हुए एक्टिव केस, ऐसे रखें खुद को सुरक्षित
छत्तीसगढ़ और हरियाणा में 90-90 सीटों की विधानसभा है. दोनों राज्यों में मंत्रिमंडल के सदस्यों की संख्या 12+1 का फॉर्मूला है, लेकिन 2024 में हरियाणा की नायाब सिंह सैनी सरकार में 13+1 का फॉर्मूला से मुख्यमंत्री के साथ 13 विधायकों ने मंत्री पद की शपथ ली है. इसलिए छत्तीसगढ़ में भी 13 मंत्री और 1 मुख्यमंत्री वाला फॉर्मूला लागू किया जा सकता है.