Sonia Gandhi: सोनिया गांधी की तबीयत बिगड़ी, IGMC अस्पताल में इलाज के बाद छुट्टी; शिमला में प्रियंका के साथ फॉर्म हाउस गईं थीं

सोनिया गांधी छुट्टियां मनाने के लिए प्रियंका गांधी के साथ शिमला पहुंची थीं और छराबड़ा में स्थित अपने फॉर्म हाउस पर ठहरी हुई थीं, तभी अचानक उनकी तबीयत बिगड़ गई.
File Photo

File Photo

Sonia Gandhi: कांग्रेस की पूर्व अध्यक्ष सोनिया गांधी की तबीयत बिगड़ गई है. इसके बाद उन्हें शिमला के IGMC अस्पताल ले जाया गया, जहां इलाज के बाद उनकी छुट्टी कर दी गई. सोनिया गांधी छुट्टियां मनाने के लिए प्रियंका गांधी के साथ शिमला पहुंची थीं और छराबड़ा में स्थित अपने फॉर्म हाउस पर ठहरी हुई थीं, तभी अचानक उनकी तबीयत बिगड़ गई.

ब्लड प्रेशर बढ़ने पर अस्पताल ले जाया गया

बताया जा रहा है कि शनिवार को सोनिया गांधी की तबीयत एकदम ठीक थी और वो शाम को आंगन में टहल रहीं थीं. इस दौरान उनका ब्लड प्रेशर बढ़ गया, जिसके बाद उन्हें अस्पताल ले जाया गया. जहां जांच के बाद अस्पताल से उनकी छुट्टी कर दी गई.

ज़रूर पढ़ें