‘इससे ज्यादा शर्म की बात और क्या हो सकती है…’ CG Liquor Scam पर CM साय ने कांग्रेस को जमकर घेरा
छत्तीसगढ़ शराब घोटाला मामला
CG Liquor Scam: CM विष्णु देव साय ने छत्तीसगढ़ शराब घोटाला मामले को लेकर कांग्रेस पर जमकर निशाना साधा है.CM साय 7 जून को छत्तीसगढ़ स्टेट बेवरेजेस कॉर्पोरेशन के अध्यक्ष श्रीनिवास मद्दी के पदभार ग्रहण समारोह में शामिल होने के लिए पहुंचे. इस दौरान उन्होंने कांग्रेस को घेरा. इस मौके पर विधानसभा अध्यक्ष डॉ. रमन सिंह ने भी कांग्रेस को निशाने पर लिया.

CM विष्णु देव साय ने कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा- ‘मद्दी सामाजिक रूप से लंबे समय से सक्रिय हैं और उनके पास विभिन्न पदों पर कार्य करने का गहरा अनुभव है. मुझे विश्वास है कि उनका यह अनुभव स्टेट बेवरेजेस कॉर्पोरेशन के कार्यों को सुदृढ़ करने में उपयोगी सिद्ध होगा.हमारी सरकार अनेक नवाचारों के माध्यम से शासकीय कार्यों में पारदर्शिता ला रही है.’
‘इससे ज्यादा शर्म की बात और क्या हो सकती है…’
इस मौके पर छत्तीसगढ़ शराब घोटाला को लेकर कांग्रेस पर निशाना साधते हुए CM विष्णु देव साय ने कहा- ‘कांग्रेस सरकार ने नकली शराब बेची. इससे ज्यादा शर्म की बात और क्या होती सकती है कि कांग्रेस ने नकली होलोग्राम से नकली शराब बेची. प्रदेश में 2 हजार करोड़ का शराब घोटाला हुआ. इस शराब घोटाले में पूर्व मंत्री जेल के अंदर हैं.’

उन्होंने आगे कहा- ‘ छत्तीसगढ़ बेवरेज कॉर्पोरेशन मजबूत होगा. आबकारी विभाग में 200 आरक्षकों की भर्ती होगी. साथ ही 90 उपनिरीक्षक की भर्ती होगी.’
ये भी पढ़ें- लड़कियां ध्यान दें… अब क्लब में नहीं मिलेगी FREE एंट्री और ड्रिंक्स
डॉ. रमन सिंह ने भी बोला हमला
इस मौके पर विधानसभा अध्यक्ष डॉ. रमन सिंह ने भी शराब घोटाले पर कांग्रेस को घेरा. डॉ. रमन सिंह ने कहा- ‘कांग्रेस सरकार ने 2000 करोड़ का घोटाला किया. नकली होलोग्राम से 2000 करोड़ का गबन किया. हमारी सरकार ने ईमानदार व्यक्ति को जिम्मेदारी दी है. बेवरेज कॉर्पोरेशन में अब ईमानदारी से काम होंगे.’
उन्होंने आगे कहा- ‘श्रीनिवास के सामाजिक जीवन के लंबे अनुभव का लाभ निश्चित ही बेवरेजेस कॉर्पोरेशन को मिलेगा. उन्हें पहले भी वन विकास निगम के अध्यक्ष के रूप में कार्य करने का मौका मिला था और उन्होंने बेहतर ढंग से दायित्व का निर्वहन किया.’