कोंटा में नक्सलियों ने किया IED ब्लास्ट, ASP आकाश राव गिरपुन्जे हुए शहीद, TI समेत 4 घायल
ASP आकाश राव गिरपुन्जे शहीद
CG News: कोंटा में नक्सलियों ने IED ब्लास्ट किया है. इस ब्लास्ट में एएसपी आकाश राव गिरपुन्जे शहीद हो गए है. वहीं इस ब्लास्ट में टीआई, कोंटा एसडीओपी समेत 4 जवान घायल हो गए. ये जवान गोलापल्ली की ओर से नए कैंप स्थापना कर कोंटा लौट रहे थे.
IED ब्लास्ट में ASP आकाश राव गिरपुन्जे शहीद
ये घटना 9 जून की है, जब कोन्टा डिवीजन ASP आकाश राव गिरीपुंजे कोन्टा-एर्राबोरा मार्ग पर डोंड्रा के पास प्रेशर IED की चपेट में आने से घायल हो गए. इसके बाद उन्हें कोंटा अस्पताल ले जाया गया. जहां ASP शहीद हो गए.
आकाश राव गिरपुन्जे ने कई जगहों पर दी सेवाएं
42 वर्षीय आकाश राव गिरपून्जे, रायपुर जिले के निवासी थे और 2013 बैच के सीधी भर्ती डीएसपी थे. वे वर्ष 2024 से कोन्टा के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक के रूप में सेवा दे रहे थे. वे छत्तीसगढ़ पुलिस के सबसे साहसी योद्धाओं में से एक थे, जिन्होंने मानपुर-मोहला और सुकमा जैसे वामपंथ उग्रवाद प्रभावित क्षेत्रों में अपनी सेवाएं दीं.
पैदल गश्त पर निकले थे जवान
बता दें कि एएसपी आकाश क्षेत्र में पैदल गश्त ड्यूटी पर थे, ताकि भाकपा (माओवादी) द्वारा 10 जून को भारत बंद के आह्वान के मद्देनज़र किसी भी प्रकार की नक्सली घटना को रोका जा सके.
TI समेत 4 जवान घायल
इस प्रेशर IED ब्लास्ट में टीआई, कोंटा एसडीओपी समेत 4 जवान घायल हो गए. सभी घायलों का कोन्टा अस्पताल में इलाज किया जा रहा है.
नक्सलियों ने JCB को किया था आग के हवाले
बता दें कि कोंटा मुख्यालय से मात्र 2 किलोमीटर की दूरी पर नेशनल हाईवे 30 के करीब नक्सलियों ने एक पोकलेन को नक्सलियों ने बीती रात इस घटना को अंजाम दिया. इसके बाद इस घटना की जांच करने एडिशनल एसपी आकाश राव कोंटा के एसडीओपी और टीआई और दो अन्य जवान के साथ मौके के लिए निकले थे.