Corona Update: देश में कोरोना के 6491 एक्टिव केस, अब तक 65 मौत; सभी राज्यों को ऑक्सीजन की व्यवस्था करने के निर्देश
File Photo
CoronaVirus: देश में कोरोना के मामले लगातार बढ़ रहे हैं. कोरोना के एक्टिव केसों की संख्या 6491 पहुंच गई है. जिसमें केरल में सबसे ज्यादा 1957 केस हैं. वहीं जनवरी से अब तक नए वैरिएंट से 65 मौतें हो चुकी हैं. जिनमें 58 लोगों ने पिछले 10 दिनों में ही जान गंवाई है. कोरोना के बढ़ते मामलों के मद्देनजर केंद्र ने सभी राज्यों को अलर्ट रहने के निर्देश दिए हैं.
केंद्र सरकार ने मॉक ड्रिल की तैयारी शुरू की
स्वास्थ्य विभाग के सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए सरकार मॉक ड्रिल की तैयारी कर रही है. साथ ही सभी राज्यों को ऑक्सीजन, वेंटिलेटर और जरूरी दवाओं की पर्याप्त व्यवस्था करने के निर्देश दिए हैं.
केरल में सबसे ज्यादा एक्टिव केस
- केरल- 1957
- गुजरात- 980
- प. बंगाल – 747
- दिल्ली- 728
- महाराष्ट्र- 607
- कर्नाटक- 423
- उत्तर प्रदेश- 225
- तमिलनाडु- 219
- राजस्थान- 128
- हरियाणा- 100
- आंध्र प्रदेश- 85
- बिहार- 50
- मध्य प्रदेश- 43
- छ्त्तीसगढ़- 41
- पंजाब- 35
- ओडिशा- 34
- सिक्किम- 31
- पुडुचेरी- 11
- तेलंगाना- 09
- गोवा- 09
- उत्तराखंड- 09
- जम्मू-कश्मीर- 09
- असम-04
- झारखंड- 04
- हिमाचल प्रदेश- 03
- चंडीगढ़- 02
- त्रिपुरा- 01
नए वैरिएंट का खतरा
JN.1, LF.7, और NB.1.8 जैसे ओमिक्रॉन के नए सब-वैरिएंट्स भारत में फैल रहे हैं, जिनमें JN.1 सबसे संक्रामक है. यह हवा के माध्यम से तेजी से फैलता है और पहले संक्रमित लोगों को भी दोबारा प्रभावित कर सकता है.
ये भी पढ़ें: 9 लाख रुपए और सारे गहने लेकर शिलांग गई थी सोनम, राजा की मां की मांग- फांसी से भी बढ़कर मिले सजा