‘किसके कंधे पर बंदूक रखेगी BJP…’, चिराग के 243 सीटों पर चुनाव लड़ने के ऐलान पर पप्पू यादव का भाजपा पर वार

Bihar Election 2025: कांग्रेस सांसद पप्पू यादव ने चिराग के बिहार चुनाव में सभी 243 सीटों पर अकेले चुनाव लड़ने वाले ऐलान पर तीखी प्रतिक्रिया देते हुए भाजपा पर निशाना साधा है.
Bihar Election 2025

बिहार चुनाव 2025

Bihar Election 2025: बिहार में चुनाव होने वाले हों और सियासत हलचल देखने को ना मिले ऐसा नहीं हो सकता. एक तरफ NDA नेता दावा कर रहे हैं कि नीतीश कुमार की अगुवाई में बिहार चुनाव 2025 लड़ा जाएगा. जिसे लेकर विपक्ष बार बार NDA पर हमलावर है. अब इसी बीच लोक जनशक्ति पार्टी (रामविलास) के नेता और केंद्रीय मंत्री चिराग पासवान ने बड़ा ऐलान किया है. चिराग ने कहा है कि उनकी पार्टी बिहार के पूरे 243 सीटों पर चुनाव लड़ेगी. चिराग के इस ऐलान से बिहार की ताप्ती सियासत को और हवा मिल गई है.

चिराग पासवान ने आरा में आयोजित ‘नव संकल्प महासभा’ में ऐलान किया कि उनकी पार्टी आगामी बिहार विधानसभा चुनाव में सभी 243 सीटों पर अकेले चुनाव लड़ेगी. इस घोषणा ने न केवल राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (NDA) के भीतर तनाव पैदा किया है, बल्कि विपक्षी नेताओं को भी BJP पर निशाना साधने का मौका दे दिया है. कांग्रेस सांसद पप्पू यादव ने चिराग के इस ऐलान पर तीखी प्रतिक्रिया देते हुए भाजपा पर निशाना साधा है.

सहयोगियों को आपस में भिड़ाने की रणनीति

उन्होंने BJP पर निशाना साधते हुए कहा- ‘किसके कंधे पर बंदूक रखकर BJP अपनी सियासत चमकाना चाहती है? चिराग पासवान को हथियार बनाकर क्या BJP बिहार में JDU को कमजोर करना चाहती है?’ पप्पू यादव ने यह भी आरोप लगाया कि BJP की रणनीति गठबंधन सहयोगियों को आपस में भिड़ाने की है, ताकि वह बिहार की सियासत पर अपनी पकड़ मजबूत कर सके.

क्या भाजपा की चाल चल रहे चिराग

चिराग पासवान ने अपने ऐलान में कहा कि उनकी पार्टी बिहार के हित में काम करेगी और वह किसी भी गठबंधन के दबाव में नहीं आएंगे. उनके इस बयान को कुछ लोग BJP के खिलाफ बगावत के रूप में देख रहे हैं, जबकि कुछ का मानना है कि यह BJP की सहमति से उठाया गया कदम हो सकता है, जिसका मकसद JDU को दबाव में लाना है.

यह भी पढ़ें: ड्रम में भरने से लेकर मोटी Alimony तक…मुस्कान-निकिता के बाद एक और ‘कलियुगी’ पत्नी बनी पति की मौत की वजह!

सियासी विश्लेषकों का मानना है कि चिराग का यह कदम NDA के लिए मुश्किलें खड़ी कर सकता है. खासकर तब, जब JDU और BJP पहले से ही सीट बंटवारे और नेतृत्व को लेकर तनाव का सामना कर रहे हैं. पप्पू यादव ने इस स्थिति का फायदा उठाते हुए BJP पर यह सवाल उठाया कि क्या वह चिराग को आगे कर JDU को कमजोर करने की रणनीति पर काम कर रही है.

ज़रूर पढ़ें