शिलांग पुलिस को मिली सोनम की रिमांड, पूछताछ के लिए ले जाया जाएगा मेघालय, खुलेंगे राजा रघुवंशी की हत्या के राज?
सोनम रघुवंशी को मेघालय पुलिस शिलॉन्ग ले गई.
Sonam In Meghalaya Police Custody: इंदौर के कारोबारी राजा रघुवंशी की हत्या के मामले में पत्नी सोनम रघुवंशी को पुलिस शिलॉन्ग ले जा रही है. सोनम को मेडिकल के बाद मजिस्ट्रेट के सामने पेश किया गया, जहाँ से 72 घंटों की रिमांड मंज़ूर हो गई. शिलांग पुलिस इस मामले में दावा करती रही है कि सोनम ही पूरे मामले में मास्टरमाइंड है. जबकि सोनम ने अपने बयान में कहा है कि हनीमून पर उनके साथ लूटपाट की वारदात हुई थी और इस दौरान बदमाशों ने राजा रघुवंशी को मार डाला था.
3 आरोपियों की 7 दिनों की ट्रांजिट रिमांड
सोनम रघुवंशी को मेघालय पुलिस ने अपनी कस्टडी में ले लिया है और उसे शिलॉन्ग ले जाया जा रहा है. वहीं 3 अन्य आरोपी राज कुशवाहा, विशाल चौहान, आकाश राजपूत को आज कोर्ट में पेश किया गया था. इसके बाद कोर्ट ने आरोपियों को 7 दिन की ट्रांजिट रिमांड पर शिलॉन्ग पुलिस को सौंप दिया है. हालांकि एक अन्य आरोपी आनंद अभी तक इंदौर नहीं लाया जा सका है. आनंद के इंदौर पहुंचने के बाद मंगलवार को उसे भी कोर्ट में पेश किया जाएगा. इसके बाद सभी को फ्लाइट के जरिए शिलॉन्ग ले जाया जाएगा.
राजा रघुवंशी पर दोनों तरफ से हमला किया गया था
इंदौर से मेघालय हनीमून मनाने गए राजा रघुवंशी की हत्या के बाद पोस्टमार्टम रिपोर्ट में कई खुलासे हुए हैं. पोस्टमार्टम रिपोर्ट के मुताबिक राज के पीठ और सिर पर धारदार हथियार से वार किया गया था. राजा पर दो तरफ से हमला किया गया था. इससे ये पता चलता है कि हत्या को पूरी प्लानिंग के साथ किया गया है.
कॉन्ट्रैक्ट किलर बुलाकर करवाई गई हत्या
इंदौर के राजा रघुवंशी की शिलॉन्ग में हत्या के मामले में कई खुलासे हुए हैं. शिलॉन्ग पुलिस सूत्रों के मुताबिक आरोपी राज कुशवाहा और सोनम एक-दूसरे को एक साल से जानते थे और राज कुशवाहा ने ही राजा की हत्या की सुपारी दी थी. राजा की हत्या के लिए उसने 3 कॉन्ट्रैक्ट किलर हायर किए थे और कॉल पर ही हत्यारों को डील कर रहा था. सभी आरोपी (कॉन्ट्रैक्ट किलर) आकाश, विशाल और आनंद चेरापूंजी में ही थे. प्लानिंग के मुताबिक सोनम राजा रघुवंशी को जानबूझकर सूनसान सड़क पर ले गई थी. वहीं राजा की हत्या के बाद सोनम और बाकी आरोपी शिलॉन्ग से गुवाहाटी चले गए. गुवाहाटी में एक दिन स्टे करने के बाद सभी लोग अलग-अलग हो गए.
ये भी पढ़ें: राजा रघुवंशी मर्डर केस: राज ने हायर किए थे तीन किलर, फोन पर ही करता था डील, हत्या के बाद गुवाहाटी चली गई थी सोनम