Raipur: डिलीवरी के बाद प्रसूता की मौत, ड्यूटी पर नहीं थे डॉक्टर, स्वास्थ्य मंत्री ने दिए जांच के निर्देश
डिलीवरी के बाद प्रसूता की मौत
Raipur: राजधानी रायपुर के बिरगांव नगर निगम में रावाभाठा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में डिलीवरी के बाद प्रसूता की मौत हो गई. जिसके बाद पीड़ित परिवार ने जमकर हंगामा किया. परिवार वालों का आरोप है कि, स्वास्थ्य कर्मियों की लापरवाही से महिला के जान गई है.
डिलीवरी के बाद प्रसूता की मौत, ड्यूटी पर नहीं थे डॉक्टर
22 साल की गर्भवती महिला को गंभीर अवस्था में डिलीवरी के लिए रावाभाटा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लाया गया था. सर्जरी से डिलीवरी हुई, लेकिन रात की ड्यूटी पर तैनात डॉक्टर अस्पताल में मौजूद नहीं था. आरोप है कि, डॉक्टर की गैरमौजूदगी में वार्ड बॉय ने अपने स्तर पर इलाज शुरू किया. रात दो बजे वार्ड बॉय के इंजेक्शन लगाने और पानी पिलाने के बाद प्रसूता मौत हो गई.
ये भी पढ़ें- CG Board: फेल हुए छात्रों के लिए खुशखबरी, इस दिन शुरू होगी 10वीं-12वीं की दूसरी मुख्य परीक्षा, देखें शेड्यूल
परिजनों ने जमकर किया हंगामा
वहीं महिला की मौत के बाद परिजनों ने थाने और अस्पताल में जमकर हंगामा किया. परिजनों ने रायपुर CMHO से मिलकर जांच की मांग की. इसके अलावा ड्यूटी से गायब रहे डॉक्टर के खिलाफ सस्पेंशन की कार्रवाई की मांग की थी.
ये भी पढ़ें- CG News: रातों-रात चमकी किसान किस्मत, ऑनलाइन गेमिंग एप में सिर्फ 39 रुपए लगाकर जीते 4 करोड़
स्वास्थ्य मंत्री ने दिए जांच के निर्देश
वहीं प्रसूता की मौत के बाद मामले की गंभीरता को देखते हुए स्वास्थ्य मंत्री श्याम बिहारी जायसवाल ने तत्काल ही आयुक्त स्वास्थ्य सेवाएं डॉ प्रियंका शुक्ला से बात की और जांच करने की बात कही. स्वास्थ्य मंत्री के निर्देश पर जांच टीम का गठन किया गया है. आयुक्त स्वास्थ्य सेवा ने 3 दिन के भीतर सीएमएचओ से जांच रिपोर्ट मांगी है.
इस चार सदस्यीय जांच दल में जिला स्वास्थ्य अधिकारी डॉ संजीव वोहरा, स्त्री रोग विशेषज्ञ डॉ निर्मला यादव, एनेस्थिसिया विशेषज्ञ चंद्रा राव और नोडल अफसर मातृत्व शाखा डॉ प्रीति नारायण शामिल हैं.