‘पुरुष आयोग की कोई जरूरत नहीं,’ महिला आयोग की सदस्य का विवादित बयान, कहा- अधिकतर अपराध मर्द ही करते हैं
UP महिला आयोग की सदस्य मीनाक्षी भरोला ने राजा रघुवंशी की हत्या के बाद विवादित बयान दिया है.
Women Commission Member Meenakshi Bharala: इंदौर के राजा रघुवंशी की हत्या के आरोप में गिरफ्तार हुई पत्नी सोनम के बाद लोगों में काफी गुस्सा है. इस तरह की बढ़ रही घटनाओं के साथ ही कई लोग पुरुष आयोग बनाने की मांग कर रहे हैं. वहीं इस बीच उत्तर प्रदेश महिला आयोग की सदस्य मीनाक्षी भराला का विवादित बयान सामने आया है. मीनाक्षी ने कहा, ‘पुरुष आयोग की कोई जरूरत नहीं है. अधिकतर अपराध तो पुरुष ही करते हैं. एक सोनम ने अपराध क्या कर दिया, पूरा मीडिया बार-बार उसे दिखा रहा है. सोनम ने गलत किया है तो उसे फांसी दो, लेकिन इतनी महिलाओं के खिलाफ अपराध होता है, तब कोई मीडिया क्यों नहीं दिखाता है.’
‘केवल 2 घटनाओं के कारण पुरुष समाज लामबंद हो गया’
दो घटनाएं हुईं. एक मुस्कान और सोनम वाली घटनाएं हुईं. जिसको मीडिया और सोशल मीडिया ने खूब बढ़ा-चढ़ाकर दिखाया. इसके बाद पूरा पुरुष समाज लामबंद हो गया. महिलाओं के खिलाफ इतने अपराध होते हैं लेकिन कोई भी इसका जिक्र नहीं करता है. मैं मुस्कान और सोनम का समर्थन नहीं कर रही हूं लेकिन मैं उस पुरुष समाज को कहना चाहती हूं कि इन 2 महिलाओं के कारण पूरी महिला जाति को बदनाम किया जा रहा है. सारी महिलाओं को बिल्कुल बदनाम ना किया जाए. मैं कहती हूं, जिन महिलाओं ने गलत किया उन्हें फांसी दो लेकिन इन केसों को हाइलाइट क्यों किया जा रहा है. इन केसों को इतना हाइलाइट ना किया जाए.’
‘2 केस बाद पुरुष समाज खौफ में आ गया’
मीनाक्षी भराला ने कहा कि 2 केस कारण ही पुरुष समाज खौफ में आग गया है. उन्होंने कहा, ‘पुरुष तो रोज हर दिन अपराध करता है. आधे से ज्यादा पुरुष समाज शराब पीता है और घरेलू हिंसा करता है. पिता, भाई, चाचा और ताऊ के द्वारा बलात्कार किया जाता है. 2 घटनाएं ऐसी हो गई जिसके बाद पूरा पुरुष समाज खौफ में आ गया है. अब जब लड़कियां लड़कों के बराबर खड़ी हो गई हैं तो बर्दाश्त नहीं हो रहा है.’
ये भी पढ़ें: ‘पढ़ाई के साथ अगर संस्कार ना मिले तो….’, मंत्री कैलाश विजयवर्गीय ने सोनम रघुवंशी की ‘पूतना’ से की तुलना