Ahmedabad Plane Crash : पूर्व CM विजय रूपाणी के परिवार से मिले PM Modi, एयरपोर्ट पर की मुलाकात

Ahmedabad Plane Crash LIVE: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज सुबह 8:30 बजे अहमदाबाद पहुंचे. वो क्रैश साइट का दौरा करने पहुंचे.
Ahmedabad Plane Crash

Ahmedabad Plane Crash : अहमदाबाद के सरदार वल्लभभाई पटेल अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे से लंदन के लिए उड़ान भरने वाली एयर इंडिया की फ्लाइट AI171, बोइंग 787-8 ड्रीमलाइनर, टेकऑफ के कुछ ही मिनटों बाद मेहगनीनगर के पास एक रिहायशी इलाके में दुर्घटनाग्रस्त हो गई. इस हादसे में विमान में सवार 242 यात्रियों और चालक दल के सदस्यों में से 241 की मौत हो गई. जबकि एक यात्री इस भीषण हादसे में बच गया.

अहमदाबाद जाएंगे PM Modi

अहमदाबाद के सिविल अस्पताल में 265 शव लाए गए हैं. शवों के पहचान के लिए पीड़ित परिवार वालों से उनके DNA लिए जा रहे हैं. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज सुबह 8:30 बजे अहमदाबाद पहुंचे. वो क्रैश साइट का दौरा करने पहुंचे. यहां उन्होंने 20 मिनट तक क्रैश साइट का लिया जायजा लिया. इसके बाद वो अहमदाबाद के सिविल अस्पताल पहुंचे. पीएम मोदी ने इस हादसे को ‘दिल दहलाने वाला’ बताया और प्रभावितों के लिए हर संभव सहायता का आश्वासन दिया है.

जानें कब कैसे क्या हुआ…

फ्लाइट AI171 ने दोपहर 1:38 बजे अहमदाबाद के सरदार वल्लभभाई पटेल अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे से लंदन के लिए टेकऑफ किया. इसके बाद मात्र 625 फीट की ऊंचाई पर पहुंचने के बाद तेजी से नीचे गिर गई. विमान के क्रू ने टेकऑफ के तुरंत बाद मेडे कॉल (May Day Call) जारी किया, लेकिन इसके बाद हवाई यातायात नियंत्रण (ATC) से संपर्क टूट गया.

प्रारंभिक जांच में तकनीकी खराबी की आशंका जताई जा रही है, हालांकि ब्लैक बॉक्स की जांच के बाद ही सटीक कारण स्पष्ट होगा. एक ब्लैक बॉक्स बरामद कर लिया गया है.

मृतकों और बचे हुए यात्री की जानकारी

विमान में 169 भारतीय, 53 ब्रिटिश, 7 पुर्तगाली और 1 कनाडाई नागरिक सवार थे. इस भीषण हादसे में एकमात्र बचे यात्री, 38 वर्षीय ब्रिटिश नागरिक रमेश विश्वकुमार बुचारवाडा हैं. जो फ्लाइट में सीट 11A पर बैठे थे, जो इमरजेंसी एग्जिट के पास थी. उन्होंने अंतिम क्षणों में विमान से छलांग लगाकर अपनी जान बचाई. रमेश को छाती, आंखों और पैरों में चोटें आई हैं और वे सिविल अस्पताल में भर्ती हैं. मृतकों में गुजरात के पूर्व मुख्यमंत्री विजय रूपाणी भी शामिल हैं.

PM रख रहे पल-पल की खबर

PM ने गृह मंत्री अमित शाह और नागरिक उड्डयन मंत्री राम मोहन नायडू से बात की और उन्हें अहमदाबाद जाकर सहायता सुनिश्चित करने को कहा है. टाटा समूह ने प्रत्येक मृतक के परिजनों को 1 करोड़ रुपये और मॉन्ट्रियल कन्वेंशन के तहत एयर इंडिया को 1.5 करोड़ रुपये मुआवजे की घोषणा की है.

बचाव और जांच कार्य

छह NDRF और दो BSF टीमें बचाव कार्य में लगीं. आपातकालीन सेवाएं, फायर ब्रिगेड और पुलिस ने तुरंत कार्रवाई की. अमेरिका और ब्रिटेन की टीमें जांच में सहायता के लिए अहमदाबाद पहुंच रही हैं. US अधिकारियों ने कहा कि बोइंग 787 उड़ानों पर तत्काल रोक की कोई वजह नहीं है, क्योंकि अभी तक कोई सुरक्षा खामी नहीं मिली है. हादसे के बाद अहमदाबाद हवाई अड्डे पर उड़ानें अस्थायी रूप से बंद कर दी गईं.

वैश्विक प्रतिक्रिया

रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन, फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों, ब्रिटेन के PM कीर स्टार्मर और पाकिस्तान के PM शहबाज शरीफ ने हादसे पर शोक व्यक्त किया. यह हादसा भारत में पिछले पांच वर्षों में पहला बड़ा यात्री विमान हादसा है और बोइंग 787 ड्रीमलाइनर का पहला घातक हादसा है.

आपातकालीन हेल्पलाइन

अहमदाबाद पुलिस – 07925620359
एयर इंडिया – 1800 5691 444
नागरिक उड्डयन मंत्रालय – 011-24610843, 9650391859

देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए देखते और पढ़ते रहिए विस्तार न्यूज…

ज़रूर पढ़ें