विजय रूपाणी के लिए लकी से ‘अनलकी’ बना गया ‘1206’ नंबर, जानें क्या है गुजरात के पूर्व CM से इसका कनेक्शन

Former CM Vijay Rupani: गुजरात के पूर्व CM विजय रूपाणी के लिए उनका लकी नंबर 1206 अनलकी साबित हो गया. इस तारीख को ही अहमदाबाद विमान हादसे में उनकी मौत गई. जानें 1206 से पूर्व CM का खास कनेक्शन-
vijay_rupani_lucky

पूर्व CM विजय रूपाणी

Former CM Vijay Rupani Lucky Number: अहमदाबाद विमान क्रैश हादसे में 241 यात्रियों समेत कुल 265 लोगों की मौत हुई है. अहमदाबाद एयरपोर्ट से लंदन के लिए उड़ान भरने वाली इस फ्लाइट में गुजरात के पूर्व CM विजय रूपाणी भी सवार थे. उनके लिए 1206 लकी नंबर था. पहली स्कूटी से लेकर अपनी हर गाड़ी का नंबर वह 1206 ही रखते थे. लेकिन यही 12/06 की तारीख यानी 12 जून का दिन उनके लिए अनलकी साबित हो गया.

विमान क्रैश हादसे में पूर्व CM विजय रूपाणी की मौत

12 जून को दोपहर 1.38 बजे अहमदाबाद के सरदार वल्लभभाई पटेल अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे से एयर इंडिया की फ्लाइट AI171 (बोइंग 787-8, VT-ANB) ने उड़ान भरी. लंदन के लिए उड़ान भरने वाली यह फ्लाइट टेक ऑफ के कुछ ही मिनटों बाद मेघानी नगर के पास एक रिहायशी इलाके में दुर्घटनाग्रस्त हो गई. इस हादसे में 241 यात्रियों समेत कुल 265 लोगों की मौत हो गई. इस प्लेन में गुजरात के पूर्व CM विजय रूपाणी भी सवार थे, जिनकी हादसे में जान चली गई.

1206 से पूर्व CM का खास कनेक्शन

गुजरात के पूर्व CM विजय रूपाणी का 1206 नबंर से खास कनेक्शन है. उनका इस नंबर पर बहुत गहरा विश्वास था. वह इसे अपना लकी नंबर मानते थे. उनकी स्कूटी से लेकर उनके पास मौजूद सभी कार के नंबर प्लेट पर 1206 नंबर ही होता था.

अनलकी बन गया 1206 नंबर

गुजरात के पूर्व CM विजय रूपाणी लकी नंबर 1206 उनके लिए अनलकी बन गया. राजकोट शहर के रहने वाले पूर्व CM रूपाणी अपनी विनम्रता के लिए लोगों के बीच मशहूर थे. जब वह गुजरात के मुख्यमंत्री थे तब उनकी छवि ‘कॉमन मैन’ की थी. उन्होंने अपने मुख्यमंत्री कार्यकाल के दौरान CM कॉन्‍वॉय की एम्बर लाइटें हटा दी थीं और अपने सुरक्षाकर्मियों को यह भी निर्देश दिया कि उनके काफिले के गुजरने के दौरान ट्रैफिक न रोका जाए.

ये भी पढ़ें- कैसे क्रैश हुआ एयर इंडिया विमान, जिसने निगल ली 265 जिंदगियां? जानें कौन थे पायलट और को-पायलट

विजय रूपाणी के लिए उनका लकी नंबर 1206 आखिरी सफर वाला दिन बन गया. 12-06 यानी 12 जून को अहमदाबाद में हुए विमान क्रैश हादसे में उनकी मौत हो गई.

विजय रूपाणी का राजनीतिक सफर

  • साल 1971 में विजय रूपाणी जनसंघ में शामिल हुए
  • इमरजेंसी के दौरान रूपाणी भावनगर और भुज की जेलों में 11 महीने तक कैद रहे
  • 1987 में वह पहली बार राजकोट नगर निगम (आरएमसी) के नगरपालिका पार्षद के रूप में चुने गए
  • 1996 से 1997 तक राजकोट के मेयर रहे
  • 2006 से 2012 तक राज्यसभा सांसद रहे
  • अगस्त 2014 में गुजरात विधानसभा के तत्कालीन अध्यक्ष वजुभाई वाला ने राजकोट पश्चिम विधानसभा सीट से विधायक के तौर पर इस्तीफा दे दिया जिसके बाद रूपाणी को उस सीट से नॉमिनेट किया गया. इस पर उन्होंने जीत हासिल की
  • नवंबर 2014 में उन्हें कैबिनेट मंत्री के तौर पर शामिल किया गया
  • फरवरी 2016 में विजय रूपाणी गुजरात बीजेपी के अध्यक्ष बने
  • अगस्त 2016 में आनंदीबेन पटेल की जगह उन्‍हें CM की जिम्‍मेदारी मिली
  • दिसंबर 2017 में पाटीदार आरक्षण आंदोलन की छाया में हुए विधानसभा चुनावों में रूपाणी ने बीजेपी को जीत दिलाई.
  • सितंबर 2021 में विजय रूपाणी ने CM पद से इस्तीफा दे दिया था

ये भी पढ़ें- क्या होता है ब्लैक बॉक्स? जिसके मिलने से खुलेगा अहमदाबाद प्लेन क्रैश का राज!

ज़रूर पढ़ें