Ahmedabad Plane Crash: 3 देशों की Agency Air India Plane Crash की जांच करेंगी
Ahmedabad Plane Crash: अहमदाबाद में गुरुवार दोपहर को हुए भारत के सबसे घातक विमान हादसों में से एक में एयर इंडिया की फ्लाइट टेकऑफ के कुछ सेकंड बाद ही मेघानी नगर क्षेत्र में क्रैश हो गई. इसमें 242 लोग सवार थे, जिनमें 169 भारतीय, 53 ब्रिटिश, 7 पुर्तगाली और 1 कनाडाई यात्री शामिल थे. हादसे में 265 लोगों की मौत हो गई.