Air India के सभी बोइंग ड्रीमलाइनर विमानों की होगी सुरक्षा जांच, क्रैश हुए विमान का ब्लैक बॉक्स बरामद, खुलेंगे हादसे के राज!
File Photo
Air India Boeing Dreamliner: एयर इंडिया के सभी ड्रीमलाइनर विमानों की सुरक्षा की जांच होगी. भारत के नागरिक उड्डयन महानिदेशालय (DGCA) ने उड़ाने से पहले कई तकनीकी जांचों का निर्देश दिया है. इसमें फ्यूल मॉनिटरिंग से लेकर इंजल फ्यूल एक्टुएटर ऑपरेशन जैसी कई जांचें शामिल हैं. अहमदाबाद प्लेन हादसे के बाद एयर इंडिया के बोइंग को बड़ा झटका लग सकता है. बताया जा रहा है कि सरकार बोइंग ड्रीमलाइनर 787-8 की उड़ानों पर रोक लगाने पर विचार कर रही है.
DGCA (Directorate General of Civil Aviation) orders enhanced safety inspection on Boeing 787-8/9 fleet of Air India pic.twitter.com/bj62WbWc9O
— ANI (@ANI) June 13, 2025
एयर इंडिया के विमानों की मेंटिनेंस पर उठे सवाल
सूत्रों के मुताबिक बोइंग ड्रीमलाइनर 787-8 की उड़ानों पर रोक लग सकती है. समाचार एजेंसी आईएएनएस से बातचीत के दौरान नागरिक उड्डयन मंत्रालय के पूर्व जॉइंट सेक्रेटरी सनत कौल ने बताया कि DGCA कई बार एअर इंडिया को पत्र लिखकर सिक्योरिटी चेकिंग समेत अन्य मुद्दों के लिए कह चुका है. अब इस हादसे के बाद एअर इंडिया पर भी अपने विमानों की मेंटेनेंस को लेकर सवाल उठ रहा है.
ब्लैक बॉक्स और DVR बरामद
गुजरात ATS ने विमान हादस विमान के मलबे से ब्लैक बॉक्स और डिजिटल वीडियो रिकॉर्डर (DVR) बरामद किया है. एयर इंडिया के विमान का ब्लैक बॉक्स और कॉकपिट वॉयस रिकॉर्डर मिल गया है. डीवीआर और ब्लैक बॉक्स की बरामदगी दुर्भाग्यपूर्ण विमान दुर्घटना के अंतिम क्षणों में क्या कुछ हुआ था, उसकी जानकारी जुटाने में मदद करेगी.
देश का दूसरा सबसे बड़ा हादसा
गुजरात के अहमदाबाद में एअर इंडिया विमान हादसे ने पूरे देश को ही नहीं बल्की विदेश के लोगों को भी झकझोर कर रख दिया है. अहमदाबाद विमान दुर्घटना भारत का दूसरा सबसे बड़ा विमान हादसा है. पहला हादसा आज से 29 साल पहले हरियाणा के चरखी दादरी में हुआ था, जिसमें 349 लोगों की मौत हो गई थी.