इजरायल ने दुनिया के सबसे बड़े गैस फील्ड पर किया हमला, एयर डिफेंस भी तबाह किया, ईरान का दावा- कई विमान मार गिराए
इजरायल ने ईरान के गैस फील्ड पर किया हमला
Israel-Iran War: इजरायल और ईरान के बीच तनाव जारी है, दोनों देश एक-दूसरे पर जवाबी कार्रवाई कर रहे हैं. इजरायल ने ईरान के गैस फील्ड्स, न्यूक्लियर साइट्स को निशाना साधा, तो वहीं ईरान ने इजरायल पर करीब 100 से ज्यादा मिसाइलें दागीं. दोनों देशों में जान-माल के नुकसान की खबर है.
दुनिया के सबसे बड़े गैस फील्ड पर हमला
इजरायल ने ईरान के दक्षिणी बुशेहर प्रांत में स्थित साउथ पार्स फील्ड पर हमला किया. इसके कई वीडियो और फोटोज सामने आए हैं, जिनमें हमले के बाद आग की लपटें उठती हुईं दिखाई दे रही हैं. ईरान ने इजरायल पर हमला करने का आरोप लगाया. वहीं ईरानी सेना ने कहा कि देश के अलग-अलग हिस्सों में 10 से ज्यादा इजरायली विमान मार गिराए हैं.
From nuclear sites to air defense systems, we’ve dismantled some of Iran’s most dangerous military assets.
— Israel Defense Forces (@IDF) June 14, 2025
Here’s a breakdown of the key targets struck across Iran: pic.twitter.com/ppRJzwW8uz
एयर डिफेंस सिस्टम निष्क्रिय किया
ईरान के कई प्रांतों पर इजरायल ने हमला किया, जिनमें ईस्ट अजरबैजान, लोरेस्तान और केर्मानशाह शामिल हैं. इन हमलों में कम से कम 30 सैन्यकर्मी और एक रेड क्रिसेंट स्टाफ सदस्य की मौत हुई है. शनिवार यानी 14 जून तक, ईरान की राजधानी तेहरान की एयर डिफेंस सिस्टम पूरी तरह से सक्रिय हो गई थी, क्योंकि इजरायल ने राजधानी पर फिर से हमले शुरू कर दिए थे.
ईरान के लिए इतना अहम क्यों?
ईरान के दक्षिणी बुशहर प्रांत के पास स्थित साउथ पार्स में दुनिया का सबसे बड़ा नेचुरल गैस क्षेत्र है. इसे ईरान कतर के साथ साझा करता है. इस गैस फील्ड से हर रोज 700 मिलियन क्यूबिक मीटर (24,720 घन फीट) से अधिक गैस का उत्पादन होता है. ये ईरान के कुल प्राकृतिक गैस उत्पादन का लगभग 65-70 फीसदी है. यह क्षेत्र ईरान की घरेलू खपत, पेट्रोकेमिकल उद्योग और गैस निर्यात के लिए अहम है.
इजरायल ने की हमले की शुरुआत
इजरायल ने शुक्रवार को तड़के ईरान की राजधानी तेहरान पर मिसाइलों से हमला किया था. इजरायल के निशाने पर ईरान के परमाणु संयंत्र ठिकाने और सैन्य ठिकाने थे, जहां IDF की मिसाइलों ने खूब कहर बरपाया. इजरायल ने सटीक हमला करते हुए ईरान स्थित कई परमाणु प्लांट्स को तबाह करने के अलावा वरिष्ठ सैन्य अधिकारियों और परमाणु वैज्ञानिकों को मार दिया. इस हमले में ईरान में 78 लोग मारे गए, जबकि 100 से ज्यादा घायल हो गए. वहीं शुक्रवार की देर रात ईरान ने पलटवार करते हुए इजरायल की राजधानी तेल अवीव पर करीब 150 मिलाइलें दागी.
ये भी पढ़ें: Kedarnath Helicopter Crash: केदारनाथ धाम से फाटा आ रहा हेलीकॉप्टर गौरीकुंड के पास क्रैश, 5 लोगों की मौत
ईरान ने तेल अवीव पर जबरदस्त हमला बोला और उनकी कुछ मिसाइलें रिहाय़शी इलाकों में भी गिरीं. अब इस हमले के बाद एक बार फिर इजरायल ने ईरान पर जवाबी हमला किया है. जानकारी के मुताबिक इजरायल के हमले में अब तक 138 लोगों की मौत हो चुकी है. मौजूदा स्थिति को देखते हुए इस युद्ध के फिलहाल रुकने की संभावनाएं कम नजर आ रही हैं.