BCCI और ECB ने ‘पटौदी ट्रॉफी’ पर लिया बड़ा फैसला, सचिन तेंदुलकर ने किया था ये अनुरोध
सचिन तेंदुलकर
IND vs ENG: भारतीय क्रिकेट टीम 20 जून से इंग्लैंड के खिलाफ पांच मैचों की टेस्ट सीरीज खेलनी है. इस सीरीज के साथ ही शुभमन गिल कप्तानी की शुरुआत करेंगे. इस सीरीज से पहले एक बड़ा बदलाव देखने को मिला. जब सीरीज ‘पटौदी ट्रॉफी’ की जगह ‘तेंदुलकर-एंडरसन ट्रॉफी’ बोला गया. लेकिन अब खबर आ रही है कि BCCI और ECB ने अपने इस फैसले को बदल दिया है.
सचिन तेंदुलकर ने किया हस्तक्षेप
टेस्ट सीरीज का नाम बदले जाने से क्रिकेट प्रशंसक और पटौदी परिवार दोनों ही नाराज थे. मीडिया रिपोर्ट्स की माने तो सचिन तेंदुलकर ने BCCI और ECB के अधिकारियों से व्यक्तिगत रूप से बात की. तेंदुलकर का कहना है कि एक ऐसे व्यक्ति के योगदान को मिटाना सही नहीं है, जिन्होंने भारत और इंग्लैंड दोनों के लिए क्रिकेट खेला है.
बीसीसीआई और ईसीबी इस बात पर सहमत हो गए हैं कि पटौदी की विरासत को किसी न किसी रूप में इस टेस्ट सीरीज में बरकरार रखा जाएगा. हालांकि अभी तक यह तय नहीं हुआ है कि यह कैसे होगा, लेकिन संभावना है कि सीरीज के सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी को पटौदी मेडल दिया जा सकता है.
पटौदी ट्रॉफी का इतिहास
पहले ‘पटौदी ट्रॉफी’ के नाम से आयोजित होने वाली यह सीरीज 2007 में भारत और इंग्लैंड के बीच टेस्ट क्रिकेट के 75 साल पूरे होने के उपलक्ष्य में शुरू की गई थी. यह ट्रॉफी पटौदी परिवार के सम्मान में रखी गई थी, जिसने भारतीय क्रिकेट को दो कप्तान- इफ्तिखार अली खान पटौदी और मंसूर अली खान पटौदी दिए.
यह भी पढ़ें: क्या कोहली- रोहित की खलेगी कमी? टेस्ट सीरीज से पहले कप्तान शुभमन गिल ने कही बड़ी बात
टेस्ट सीरीज के लिए भारतीय टीम
शुबमन गिल (कप्तान), ऋषभ पंत (उपकप्तान और विकेटकीपर), यशस्वी जयसवाल, केएल राहुल, साई सुदर्शन, अभिमन्यु ईश्वरन, करुण नायर, नितीश रेड्डी, रवींद्र जड़ेजा, ध्रुव जुरेल (विकेटकीपर), वाशिंगटन सुंदर, शार्दुल ठाकुर, जसप्रित बुमरा, मो. सिराज, प्रसिद्ध कृष्णा, आकाश दीप, अर्शदीप सिंह, कुलदीप यादव.
इंग्लैंड बनाम भारत टेस्ट सीरीज़
20-24 जून 2025 – पहला रोथसे टेस्ट, हेडिंग्ले
2-6 जुलाई 2025 – दूसरा रोथसे टेस्ट, एजबेस्टन
10-14 जुलाई 2025 – तीसरा रोथसे टेस्ट, लॉर्ड्स
23-27 जुलाई 2025 – चौथा रोथसे टेस्ट, अमीरात ओल्ड ट्रैफर्ड
31 जुलाई-4 अगस्त 2025 – 5वां रोथसे टेस्ट, किआ ओवल