Uttar Pradesh: अमरोहा के पटाखा फैक्ट्री में बड़ा धमाका, 4 महिला मजदूरों की जलकर मौत

Uttar Pradesh: अमरोहा में एक पटाखा फैक्ट्री में जोरदार धमाका हुआ है. बताया जा रहा है कि पटाखा फैक्ट्री में काम कर रही चार महिला मजदूरों की मौत हो गईं हैं.
Uttar Pradesh

अमरोहा पटाखा फैक्ट्री में धमाका

Uttar Pradesh: उत्तर प्रदेश के अमरोहा में एक पटाखा फैक्ट्री में जोरदार धमाका हुआ है. बताया जा रहा है कि पटाखा फैक्ट्री में काम कर रहीं चार महिला मजदूरों की मौत हो गईं हैं. जबकि आधा दर्जन महिला मजदूर गंभीर रूप से घायल हो गईं हैं.

यह मामला रजबपुर थाना क्षेत्र के गांव अतरासी का है. जानकारी के मुताबिक, सोमवार, 16 जून को पटाखा फैक्ट्री में महिला मजदूर काम कर रही थीं, तभी फैक्ट्री में अचानक जोरदार धमाका हुआ. जिससे कई मजदुर घायल हो गए हैं और आधा दर्जन की मौत हो गई है.

हांगकॉन्ग से दिल्ली जा रही एयर इंडिया की फ्लाइट AI315 को सोमवार सुबह तकनीकी खराबी के कारण वापस हांगकॉन्ग लौटना पड़ा. बोइंग 787-8 ड्रीमलाइनर द्वारा संचालित यह फ्लाइट नियमित रूप से हांगकॉन्ग से दिल्ली के लिए उड़ान भरती है. सूत्रों के मुताबिक, उड़ान के दौरान पायलट ने मध्य हवा में एक संभावित तकनीकी समस्या का पता लगाया, जिसके बाद सावधानी बरतते हुए विमान को वापस हांगकॉन्ग हवाईअड्डे पर उतारा गया.

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज, 16 जून को कनाडा के कनानास्किस में आयोजित 51वें जी-7 शिखर सम्मेलन (G-7 Summit) में हिस्सा लेंगे. यह उनकी छठी बार जी-7 समिट में भागीदारी होगी. वह भारत को गेस्ट देश के रूप में प्रतिनिधित्व करेंगे, जिसके लिए उन्हें कनाडा के प्रधानमंत्री मार्क कार्नी ने निमंत्रण दिया था. पीएम मोदी साइप्रस की अपनी यात्रा के बाद कनाडा पहुंचेंगे. जहां उन्होंने राष्ट्रपति निकोस क्रिस्टोडौलिडेस के साथ द्विपक्षीय वार्ता की.

जी-7 समिट में पीएम मोदी की भूमिका

द्विपक्षीय मुलाकातें: पीएम मोदी इस समिट के दौरान कई वैश्विक नेताओं से मुलाकात करेंगे, जिनमें अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप और इटली की प्रधानमंत्री जॉर्जिया मेलोनी शामिल हैं. इन मुलाकातों का उद्देश्य भारत की रणनीतिक और द्विपक्षीय साझेदारियों को मजबूत करना है.

भारत की स्थिति: भारत जी-7 समिट में गेस्ट देश के रूप में भाग ले रहा है, और पीएम मोदी वैश्विक मंच पर भारत की प्राथमिकताओं, जैसे कि ग्लोबल साउथ की चिंताओं, जलवायु परिवर्तन, और सतत विकास को रेखांकित करेंगे. भारत ने जी-20 की अपनी सफल अध्यक्षता के दौरान ग्लोबल साउथ की आवाज को मजबूत किया था, और इस समिट में भी यह एजेंडा जारी रहने की उम्मीद है.

देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए देखते और पढ़ते रहिए विस्तार न्यूज…

ज़रूर पढ़ें