ये फ्रीज जानलेवा है….फ्रीज खोलते ही हुआ धमाका, किसान के दोनों पैर उखड़े, अस्पताल ले जाने के पहले हुई मौत

Khairagarh: छुईखदान ब्लॉक के ग्राम पंचायत भोरमपुर में एक मकान में फ्रीज खोलने पर धमाका हुआ है, और मकान मालिक गंभीर रूप से घायल हो गया है. उन्होंने घरवाले सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र छुईखदान लेकर आए लेकिन मरीज को राजनांदगांव के लिए रेफर कर दिया गया, पर अस्पताल पहुंचने से पहले घायल की मौत हो गई.
CG News

फ्रिज में हुआ धमाका

नितिन भांडेकर (खैरागढ़)

CG News: खैरागढ़ जिले के छुईखदान ब्लॉक के ग्राम पंचायत भोरमपुर में एक मकान में फ्रीज खोलने पर धमाका हुआ है, और मकान मालिक गंभीर रूप से घायल हो गया है. आनन-फानन में घर के लोग घायल को सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र छुईखदान लेकर आए लेकिन मरीज की स्थिति और गंभीरता को देखते हुए उन्हें राजनांदगांव के लिए रेफर कर दिया गया, लेकिन अस्पताल पहुंचने से पहले घायल की मौत हो गई.

फ्रिज खोलते ही हुआ धमाका

ये घटना विकासखंड मुख्यालय से गंडई मार्ग में मात्र 04 कि.मी. की दूरी पर स्थित ग्राम भोरमपुर की है, जहां के रहने वाले 52 वर्षीय श्रीराम वर्मा ने आज सुबह साढ़े सात बजे जब कुछ सामान निकालने के लिए फ्रिज का दरवाजा खोला, तब फ्रिज से जोरदार धमाका हुआ. जिससे श्रीराम वर्मा के दोनों पैर मौके पर ही उखड़ गए और शरीर के अन्य अंगों को भी गंभीर चोटें आई.

ये भी पढ़ें- Weather Update: मध्य प्रदेश-छत्तीसगढ़ में हुई मानसून की एंट्री, दिल्ली-NCR सहित 20 राज्यों में बारिश का अलर्ट

गंभीर रूप से घायल किसान की हुई मौत

लोगों ने स्थिति की गंभीरता को देखते हुए घायल को तत्काल छुईखदान सामुदायिक स्वास्थ्य केंन्द्र लेकर आए परन्तु प्रारंभिक ईलाज के साथ ही मरीज को और अधिक उच्च चिकित्सा के लिए रेफर कर दिया गया, परन्तु पता चला है कि जिला मुख्यालय में पहुंचते ही घायल ने दम तोड़ दिया इस हृदय विदारक घटना में मृतक अपने पीछे एक पुत्र और तीन पुत्रियां छोड़ गए है.

धमाके के करणों का नहीं हुआ खुलासा

अभी तक फ्रिज में धमाका होने के कारणों का पता नहीं चल पाया है, लेकिन बताया जा रहा है कि फ्रिज घर के किचन में ही रखा था और रात भर बंद भी था. जिसे सुबह ही चालू किया गया था. फिलहाल उक्त घटना सभी उपभोक्ताओं के लिए एक सीख है कि घर में रखे सभी इलेक्ट्रानिक सामान जैसे फ्रिज, कूलर, एसी, गीजर आदि का समय समय पर संबंधित कंपनी आदि के माध्यम से जांच कराते हुए जांच की लिखित रिपोर्ट लेते रहे ताकि इस प्रकार की घटना किसी के साथ ना हो.

ज़रूर पढ़ें