Himachal Pradesh: मंडी में बड़ा हादसा, पर्यटकों से भरी बस खाई में गिरी, 2 लोगों की मौत, 20 से ज्यादा घायल

हिमाचल प्रदेश के मंडी में बड़ा सड़क हादसा हुआ है. पर्यटकों से भरी एक बस खाई में गिर गई. इस हादसे में 2 लोगों की मौत हो गई और 20 से ज्यादा लोग घायल बताए जा रहे हैं.
Himachal Pradesh

खाई में गिरी बस

Himachal Pradesh: हिमाचल प्रदेश के मंडी में बड़ा सड़क हादसा हुआ है. पर्यटकों से भरी एक बस खाई में गिर गई, जिसमें 2 लोगों की मौत हो गई. वहीं, 20 से ज्यादा लोग घायल बताए जा रहे हैं, जिनमें से 6 लोगों की हालत गंभीर है. यह हादसा कलखर के पास हुआ, जहां एक प्राइवेट बस 200 फीट गहरी खाई में गिर गई.

हादसे का शिकार हुई निजी बस बलद्वाड़ा से मंडी जा रही थी. लेकिन कलखर के पास अनियंत्रित होकर 200 फीट खाई में जा गिरी. बस में 25 लोगों के सवार होने की जानकारी मिल रही है. खाई में बस गिरने के बाद आसपास मौजूद ग्रामीणों ने पुलिस को घटना की जानकारी दी. साथ ही घटनास्थल पर पहुंच कर बचाव कार्य में हाथ बटाया. बचाव दल के साथ मिलकर ग्रामीणों ने घायलों को अस्पताल पहुंचाया.

इस हादसे में गंभीर रूप से घायल हुए यात्रियों को नेरचौक मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया. वहीं, अन्य को सामुदायिक स्वास्थय केंद्रे में उपचार के लिए भेजा गया. पुलिस अधिकारी भी घटनास्थल पर पहुंच कर बचाव कार्य का मुआयना किया. साथ ही इस दुर्घटना के पीछे के कारणों की भी जांच की जा रही है.

यह भी पढ़ें: Raja Raghuwanshi Murder Case: जहां राजा को मारा वहां दोबारा पहुंची सोनम! पांचों आरोपियों के साथ सीन रिक्रिएट करेगी पुलिस

ज़रूर पढ़ें