पटना में मंत्री अशोक चौधरी के आवास के सामने युवक पर चली गोली, VVIP इलाके में फायरिंग से हड़कंप, बाल-बाल बचा शख्स
घटनास्थल पर पहुंच छानबीन में जुटी पुलिस
Patna Crime News: बिहार में अपराधी बेलगाम होते दिख रहे हैं. हर दिन बिहार के अलग अलग जिलों से हत्या और लूटपाट की घटना सामने आ रही है. हाल के दिनों में प्रदेश की राजधानी पटना में कई अपराधियों का तांडव देखने को मिल रहा है. आज, 19 जून की सुबह पटना के सबसे पॉश इलाके में एक युवक के ऊपर गोली चलाई गई है.
अपराधियों ने ये गोली बिहार सरकार में मंत्री अशोक चौधरी के सरकारी आवास के ठीक सामने चलाई है. हालांकि इस हमले में शख्स बाल-बाल बच गया. आज सुबह पोलो रोड के VVIP इलाके में अपराधियों ने एक युवक को गोली मारी. मौके पर पहुंची पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है.
पटना में मंत्री अशोक चौधरी के आवास के सामने अपराधियों ने युवक को मारी गोली, मौके पर पुलिस पहुंची#Bihar #Patna #Crime #BreakingNews #VistaarNews pic.twitter.com/qafO4I4kqt
— Vistaar News (@VistaarNews) June 19, 2025
हाई कोर्ट के जज का आवास पास
अपराधियों ने जहां गोली चलाई है वहां बिहार सरकार के कई मंत्री और हाई कोर्ट के जज के आवास भी है. यह वारदात इस लिहाज से बेहद गंभीर मानी जा रही है, क्योंकि यह राजधानी के उच्च सुरक्षा वाले क्षेत्र में आता है. यहां से कुछ दूर ही तेजस्वी यादव का सरकारी आवास है.
लूट के बाद बेटे पर चलाई गोली
राहुल की मां आशा देवी ने इस घटना को लेकर पूरी जानकारी दी. उन्होंने बताया कि सुबह के वक्त राहुल ड्यूटी पर जा रहा था. इसी दौरान बाइक से दो अपराधी आए और उसे घेरकर उसके पास जो सामान था, उसे पिस्टल भिड़ाकर ले लिया. उसके पास एक मोबाइल और 400 रुपए थे. इसके बाद अपराधियों ने दो राउंड फायरिंग भी की, लेकिन राहुल ने पिस्टल ताने अपराधी के हाथ पर मार दिया. इससे अपराधियों का निशाना चूक गया और मेरा बेटा बच गया.
आज मेरे आवास के बाहर गोली चलाई/चलवाई गयी है।
— Tejashwi Yadav (@yadavtejashwi) June 19, 2025
NDA के राक्षस राज में सत्ता संरक्षित अपराधियों का मनोबल इतना बढ़ा हुआ है कि अपराधी हाई सिक्योरिटी जोन में कुछ ही दूरी पर जहां राज्यपाल आवास राजभवन, मुख्यमंत्री आवास, नेता प्रतिपक्ष आवास, न्यायाधीश आवास और एयरपोर्ट है वहाँ ख़ूंख़ार…
तेजस्वी ने घटना को राक्षस राज बताया
इस घटना को लेकर नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने ट्वीट कर NDA पर निशाना साधा है. उन्होंने ट्वीट कर लिखा- ‘आज मेरे आवास के बाहर गोली चलाई/चलवाई गई है. NDA के राक्षस राज में सत्ता संरक्षित अपराधियों का मनोबल इतना बढ़ा हुआ है कि अपराधी हाई सिक्योरिटी जोन में कुछ ही दूरी पर जहां राज्यपाल आवास राजभवन, मुख्यमंत्री आवास, नेता प्रतिपक्ष आवास, न्यायाधीश आवास और एयरपोर्ट है वहाँ ख़ूंख़ार अपराधी खुलेआम फायरिंग करते घूम रहे है. ख़बरदार! कोई इसे जंगलराज कहेगा तो? वैसे भी कल प्रधानमंत्री बिहार आ रहे है इसलिए गोदी मीडिया को सकारात्मक छवि बनाए रखनी है.’
यह भी पढ़ें: इंदौर में सोनम रघुवंशी का ‘ब्लैक बैग’ क्यों तलाश रही शिलांग पुलिस? सूटकेस की भी हुई जांच
पुलिस कर रही जांच
इस घटना की जानकारी सबसे पहले सचिवालय थाने को मिली. इसके बाद पुलिस पहुंचीं और लोकेशन वैरिफाई की गई तो यह इलाका एयरपोर्ट थाना के अंतर्गत है. फिलहाल एयरपोर्ट थाना की पुलिस मामले की छानबीन कर रही है. एयरपोर्ट थानेदार ने बताया कि राहुल सुबह-सुबह पैदल ड्यूटी पर जा रहा था. इसी दौरान उसपर फायरिंग हुई. दो अपराधी बाइक से थे. गोली चलाकर भाग गए. धर-पकड़ के लिए छानबीन जारी है. CCTV फुटेज देखा जा रहा है. इसके आधार पर कार्रवाई की जाएगी. सुबह लगभग 8:30 बजे की घटना है.