बिहार में फिर दहाड़ेंगे PM Modi, सिवान में कल विशाल जनसभा, चुनावी राज्य को क्या-क्या सौगात देने वाले हैं प्रधानमंत्री?
बिहार दौरे पर जाएंगे PM Modi
PM Modi Bihar Visit: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 20 जून यानी कल बिहार दौरे पर रहेंगे. इस दौरान पीएम मोदी सिवान जिले के जसौली गांव में एक विशाल जनसभा को संबोधित करने जा रहे हैं. वे अपने इस दौरे के दौरान बिहार को 10,000 करोड़ रुपये से अधिक की विकास योजनाओं की सौगात देंगे. यह दौरा बिहार विधानसभा चुनाव से पहले NDA के लिए एक महत्वपूर्ण रणनीतिक कदम माना जा रहा है.
प्रशासन और एनडीए कार्यकर्ता इस जनसभा को सफल बनाने के लिए जोर-शोर से तैयारियों में जुटे हैं.
पीएम मोदी का आगमन और स्वागत
पीएम मोदी का हेलीकॉप्टर सिवान के जसौली में विशेष रूप से तैयार हेलीपैड पर उतरेगा. यहां उनका स्वागत मुख्यमंत्री नीतीश कुमार, उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी, और अन्य एनडीए नेता करेंगे. स्थानीय प्रशासन ने स्वागत के लिए विशेष इंतजाम किए हैं, जिसमें सांस्कृतिक कार्यक्रम और तिरंगे झंडों से सजावट शामिल है.
10,000 करोड़ का मिलेगा सौगात
पीएम मोदी कल अपने बिहार दौरे के दौरान प्रदेश की जनता को 10,000 करोड़ रुपये से अधिक की योजनाओं का शिलान्यास और उद्घाटन करेंगे. इसमें पीएम आवास योजना के तहत 51,000 लोगों को पहली किस्त का वितरण किया जाएगा. इसके साथ ही सीवरेज ट्रीटमेंट प्लांट जो पटना के दीघा और कंकड़बाग जोन के लिए 2,229 करोड़ रुपये की परियोजनाएं है उसका शिलान्यास शामिल है.
इसके साथ ही 3,132 करोड़ रुपये की जल आपूर्ति और बिजली परियोजनाओं का शिलान्यास, बिहार में रेल नेटवर्क के विस्तार के लिए नई पहल सहित कई योजनाओं से बिहार के विकास को नई गति मिलने की उम्मीद है.
जनसभा स्थल का दौरा और निरीक्षण
पीएम मोदी जनसभा स्थल का दौरा करेंगे, जो एनएच-531 के पचरुखी बाईपास के पास छपरा-सिवान मुख्य मार्ग पर स्थित है. यहां पांच बड़े पंडाल जर्मन तकनीक से तैयार किए गए हैं. सुरक्षा व्यवस्था के लिए 20,000 पुलिसकर्मियों की तैनाती की गई है, और विशेष सुरक्षा समूह (एसपीजी) ने कमान संभाली है.
जनसभा में एनडीए के प्रमुख नेता, जिसमें केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह, जीतन राम मांझी, चिराग पासवान, और उपेंद्र कुशवाहा मंच पर मौजूद रहेंगे. इस दौरान पीएम मोदी जनसभा को संबोधित भी करेंगे.
यह भी पढ़ें: Emergency Landing: आज भी 3 विमानों की इमरजेंसी लैंडिंग, इंडिगो की 2 और स्पाइसजेट फ्लाइट की हुई वापसी
जनसभा के बाद पीएम मोदी स्थानीय बीजेपी और एनडीए कार्यकर्ताओं से मुलाकात कर सकते हैं. बिहार चुनाव से पहले वह कार्यकर्ताओं का उत्साह बढ़ाएंगे और आगामी विधानसभा चुनाव के लिए रणनीति पर चर्चा करेंगे.