इजरायल ने ईरान के टीवी चैनल्स किए हैक, TV पर दिखने लगे ईरानी महिलाओं के बाल काटते Video

रिपोर्ट्स के अनुसार, इजरायल ने ईरान के सरकारी टीवी चैनलों को हैक कर लिया है. इन चैनलों पर अचानक से ऐसे वीडियो प्रसारित होने लगे जिनमें ईरानी महिलाएं अपने बाल काटती हुई दिखाई दे रही थीं.
Israel-Iran War

इजरायल ने किए ईरानी टीवी चैनल हैक

Israel-Iran War: इजरायल और ईरान के बीच चल रहे तनाव के बीच एक नया मोड़ आया है. रिपोर्ट्स के अनुसार, इजरायल ने ईरान के सरकारी टीवी चैनलों को हैक कर लिया है. इन चैनलों पर अचानक से ऐसे वीडियो प्रसारित होने लगे जिनमें ईरानी महिलाएं अपने बाल काटती हुई दिखाई दे रही थीं. यह घटना ईरान में हिजाब विरोधी प्रदर्शनों और महिला अधिकारों को लेकर चल रहे आंदोलन को देखते हुए बड़ा अहम है.

ईरानी चैनल हुए हैक

रिपोर्ट्स के मुताबिक, यह हैकिंग तब हुई जब ईरान के सरकारी चैनल सामान्य कार्यक्रम चल रहे थे. हैकिंग के बाद स्क्रीन पर ईरानी महिलाओं के बाल काटने के वीडियो चलने लगे. इन वीडियो के साथ कुछ संदेश भी दिखाए गए, जिनमें अक्सर इजरायल समर्थक या ईरान सरकार विरोधी भावनाएं व्यक्त की गई थीं. इस हैकिंग की घटना ने ईरान में हड़कंप मचा दिया. सरकार ने तुरंत जांच के आदेश दिए वहीं, इजरायल की ओर से इस घटना पर कोई आधिकारिक बयान नहीं दिया गया है, लेकिन यह माना जा रहा है कि यह इजरायली साइबर इकाइयों द्वारा किया गया एक ऑपरेशन था.

यह भी पढ़ें: Emergency Landing: आज भी 3 विमानों की इमरजेंसी लैंडिंग, इंडिगो की 2 और स्पाइसजेट फ्लाइट की हुई वापसी

महिला अधिकारों के आंदोलन से जुड़ाव

हैकिंग की यह घटना ऐसे समय में हुई है जब ईरान में महसा अमिनी की मौत के बाद से महिला अधिकारों और अनिवार्य हिजाब के खिलाफ प्रदर्शन चल रहे हैं. महसा अमिनी को ईरान में महिला अधिकारों के लिए आवाज उठाने के लिए पुलिस में गिरफ्तार कर लिया था. बाद में उनकी मौत हो गई है. इस घटना ने पूरे ईरान को झकझोर दिया और बड़े पैमाने पर विरोध प्रदर्शनों को जन्म दिया, जिनमें महिलाएं अपने हिजाब जलाकर और अपने बाल काटकर विरोध प्रदर्शन कर रही थीं.

ज़रूर पढ़ें