बुजर्ग के पास नहीं थे पैसे, पत्नी को दिलाना चाहते थे गहने, फिर सुनार ने 20 रुपये में दे दिया मंगलसूत्र, Video

Viral Video: शांताबाई पिछले दस सालों से सोने का मंगलसूत्र पहनने की इच्छा रखती थीं, लेकिन पति की आर्थिक स्थिति कमजोर होने के कारण यह सपना अधूरा था.
Viral Video

सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल

Viral Video: महाराष्ट्र के छत्रपति संभाजीनगर में एक 93 वर्षीय बुजुर्ग दंपति की प्रेम कहानी और एक सुनार की दरियादिली ने लोगों का दिल जीत लिया है. जालना जिले के अंभोरा जहांगीर गांव के निवृत्ति शिंदे और उनकी पत्नी शांताबाई आषाढ़ी एकादशी उत्सव के लिए पंढरपुर की तीर्थ यात्रा पर थे. इस दौरान वे छत्रपति संभाजीनगर में ‘गोपिका ज्वेलर्स’ नामक एक ज्वेलरी शॉप पर पहुंचे. शांताबाई पिछले दस सालों से सोने का मंगलसूत्र पहनने की इच्छा रखती थीं, लेकिन उनकी आर्थिक स्थिति कमजोर होने के कारण यह सपना अधूरा था.

प्रेम देख पिघला सुनार

निवृत्ति शिंदे, जो पारंपरिक सफेद धोती-कुर्ता और टोपी में दुकान में दाखिल हुए, उन्होंने अपनी पत्नी के लिए मंगलसूत्र खरीदने की इच्छा जताई. दुकान के कर्मचारियों को शुरू में लगा कि वे शायद आर्थिक मदद मांगने आए हैं. जब दुकानदार नीलेश खिवंसरा ने उनसे पूछा कि उनके पास कितने पैसे हैं, तो शांताबाई ने 1,120 रुपये निकालकर दिखाए. बुजुर्ग को लगा कि यह राशि कम पड़ सकती है, इसलिए उन्होंने अपने झोले से सिक्कों की दो गठरियां निकालीं.

20 रुपये में दिया मंगलसूत्र

शिंदे दंपति की सादगी और उनके बीच के गहरे प्रेम को देखकर दुकानदार नीलेश खिवंसरा भावुक हो गए. उन्होंने दंपति की आर्थिक स्थिति को समझते हुए केवल 20 रुपये (10-10 रुपये दादा-दादी से) लिए और उन्हें सोने का मंगलसूत्र दे दिया. इस नेक काम ने न केवल दंपति की आंखें नम कर दीं, बल्कि आसपास मौजूद लोग भी इस दृश्य को देखकर भावुक हो गए.

भीख मांगकर गुजारा करते हैं बुजुर्ग

निवृत्ति और शांताबाई एक साधारण किसान परिवार से हैं. उनका एक बेटा है, लेकिन वह उनकी देखभाल करने में असमर्थ है. कुछ साल पहले उनके दूसरे बेटे का निधन हो गया था, जिसके बाद यह दंपति छत्रपति संभाजीनगर में गजानन महाराज मंदिर क्षेत्र में भीख मांगकर गुजारा करता है. इसके बावजूद, उनकी जिंदादिली और एक-दूसरे के प्रति प्रेम ने सभी को प्रभावित किया. वे अक्सर धार्मिक यात्राओं पर साथ-साथ जाते हैं.

यह भी पढ़ें: “इस देश में अंग्रेजी बोलने वाले जल्द शर्मिंदा होंगे”, Amit Shah ने ऐसा क्यों कहा?

सोशल मीडिया पर वायरल

इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. लोग दुकानदार की दरियादिली और बुजुर्ग दंपति के प्रेम की जमकर तारीफ कर रहे हैं. एक यूजर ने लिखा- ‘मानवता ऐसे लोगों की वजह से ही जिंदा है.’ दूसरे ने कहा- ‘ज्वेलरी वाला पैसे से अमीर और दिल से और भी ज्यादा अमीर है.’ यह कहानी न केवल प्रेम और इंसानियत की मिसाल है, बल्कि समाज के लिए एक प्रेरणा भी है.

ज़रूर पढ़ें