बिहार चुनाव से पहले नीतीश कुमार का बडा दांव, बुजुर्गों-दिव्यांगजनों और विधवा पेंशन में बढ़ोतरी का किया ऐलान
नीतीश कुमार का बड़ा ऐलान
Bihar Election 2025: बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने सामाजिक सुरक्षा पेंशन योजना के तहत एक बड़ा ऐलान किया है. यह ऐलान बिहार चुनाव को देखते हुए अहम कदम बताया जा रहा है. नीतीश कुमार ने ऐलान किया है कि अब राज्य के वृद्धजनों, विधवा महिलाओं और दिव्यांगजनों को हर महीने मिलने वाला 400 रुपये की पेंशन लगभग तीन गुना बढ़ा दी गई है. अब यह राशि 1100 रुपये कर दी गई है.
यह नई राशि जुलाई 2025 यानी अगले महीने से लागू होगी. सरकार ने यह भी सुनिश्चित किया है कि पेंशन राशि प्रत्येक महीने की 10 तारीख को लाभार्थियों के बैंक खातों में सीधे जमा की जाएगी. इस कदम से लाखों लोगों के जीवन स्तर में बड़े सुधार होने की उम्मीद है.
नीतीश ने दी जानकारी
मुख्यमंत्री ने खुद X पर ये जानकारी दी है. उन्होंने लिखा है- ‘मुझे यह बताते हुए खुशी हो रही है कि सामाजिक सुरक्षा पेंशन योजना के तहत विधवा महिलाओं, वृद्वजनों और दिव्यांगजनों को अब हर महीने 400 रुपए की जगह 1100 रुपए पेंशन मिलेगी. सभी लाभार्थियों को जुलाई महीने से पेंशन बढ़ी हुई दर पर मिलेगी. सभी लाभार्थियों के खाते में यह राशि महीने की 10 तारीख को भेजना सुनिश्चित किया जाएगा. इससे 1 करोड़ 9 लाख 69 हजार 255 लाभार्थियों को काफी मदद मिलेगी.’
मुझे यह बताते हुए खुशी हो रही है कि सामाजिक सुरक्षा पेंशन योजना के तहत सभी वृद्धजनों, दिव्यांगजनों और विधवा महिलाओं को अब हर महीने 400 रु॰ की जगह 1100 रु॰ पेंशन मिलेगी। सभी लाभार्थियों को जुलाई महीने से पेंशन बढ़ी हुई दर पर मिलेगी। सभी लाभार्थियों के खाते में यह राशि महीने की 10…
— Nitish Kumar (@NitishKumar) June 21, 2025
चुनाव से पहले नीतीश के बड़े फैसले
बिहार चुनाव में कुछ महीने शेष हैं. ऐसे में नीतीश अपना दबदबा बनाने के लिए कई योजनाओं के साथ बड़े-बड़े फैसले ले रहे हैं. चुनावी साल में नीतीश सरकार के बड़े फैसले:
मनरेगा के तहत बढ़ाई ग्राम प्रधानों की शक्तियां. अब ग्राम प्रधान गांव के विकास के लिए 10 लाख तक की योजनाओं को सैंक्शन कर सकते हैं. पहले यह सीमा 5 लाख की थी.
यह भी पढ़ें: ईरान से 290 भारतीय ‘Operation Sindhu’ के तहत सुरक्षित लौटे, परिवारों से मिलकर भावुक हुए छात्र
पंचायती राज व्यवस्था के प्रतिनिधियों को मिलने वाला अलाउंस बढ़ाया. जिला परिषद अध्यक्ष का मंथला अलाउंस 20 हजार से बढ़ाकर 30 हजार किया गया.
उपाध्यक्ष का अलाउंस 10 हजार से बढ़ाकर 20 हजार किया गया. वहीं, गांव के मुखिया का अलाउंस 5000 रुपये से बढ़ाकर 7500 रुपये किया गया है.