UP: प्रेमी के साथ रहने के लिए 2 बच्चों को रसगुल्ले में जहर देकर मारा, मुजफ्फरनगर में बुआ के बेटे से इश्क, हनीमून का भी बना लिया था प्लान

मुस्कान 3 साल पहले भी अपने प्रेमी जुनैद के साथ घर से भाग चुकी थी लेकिन परिवार वालों के समझाने के बाद वापस आ गई थी.
In Muzaffarnagar, a woman killed two children for her lover.

मुजफ्फरनगर में महिला ने प्रेमी के लिए 2 बच्चों की हत्या कर दी.

Muzaffarnagar Crime News: उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर में शादीशुदा महिला पर इश्क का ऐसा खुमार चढ़ा कि उसने अपने 2 बच्चों को जहर देकर मार दिया. भोपा थाना क्षेत्र की रहने वाली मुस्कान का अपनी बुआ के लड़के जुनैद से प्रेम संबंध हो गया. मुस्कान अपने पति वसीम को छोड़कर जुनैद से निकाह करना चाहती थी. लेकिन जुनैद के निकाह के बाद बच्चों को रखने के लिए तैयार नहीं था. इसके बाद आरोपी मुस्कान ने अपने दो बच्चों बेटे अरहान (5) और एक साल की बेटी इनाया को रसगुल्ले में जहर दे दिया. जिससे दोनों की मौत हो गई. मुस्कान 3 साल पहले भी जुनैद के साथ घर से भाग चुकी थी लेकिन परिवार वालों के समझाने के बाद वापस आ गई थी.

विस्तार से जानिए क्या है पूरा मामला

पूरा मामला भोपा थाना क्षेत्र के रुड़काली गांव का है. यहां वसीम अपनी पत्नी मुस्कान और 2 बच्चों के साथ रहता था. वसीम वेल्डिंग का काम करता है और काम के सिलसिले से अक्सर बाहर जाता था. इस दौरान मुस्कान का अपनी बुआ के लड़के जुनैद से संबंध बन गए. वसीम के बाहर जाने पर जुनैद मुस्कान के घर आ जाता था. इस बीच मुस्कान ने जुनैद से कहा वह शादी करना चाहती है. जुनैद मुस्कान की बात मान गया लेकिन उसने मुस्कान के सामने शर्त रख दी कि वो वसीम से हुए बच्चों को नहीं रखेगा. इसके बाद अवैध संबंधों में अंधी हो चुकी मुस्कान ने अपने बच्चों की हत्या का प्लान बनाया और रसगुल्ले में जहर देकर मासूमों की हत्या कर दी. इसके बाद मुस्कान और जुनैद ने हनीमून की प्लानिंग भी कर ली थी. लेकिन उसके पहले वह पकड़ ली गई.

3 साल पहले भी जुनैद के साथ भाग चुकी थी मुस्कान

मुस्कान का अपनी बुआ के लड़के जुनैद से कई सालों से प्रेम प्रसंग चल रहा था. 3 साल पहले भी मुस्कान अपने पति वसीम को छोड़कर अपने प्रेमी जुनैद के साथ भाग गई थी. लेकिन घरवालों के समझाने के बाद वह वापस फिर घर आ गई है. वहीं वसीम ने बच्चों की खातिर मुस्कान को फिर से अपना लिया. लेकिन मुस्कान ने जुनैद से नजदीकियां खत्म नहीं की और उसके जुनैद से अवैध संंबंध बने रहे.

पुलिस ने कड़ाई से पूछताछ की तो जुर्म कबूला

मुस्कान ने फोन करके खुद ही पुलिस को बच्चों की मौत की जानकारी दी थी. मुस्कान ने पुलिस को बताया था, ‘जब मैं अपने बच्चों के साथ सो रही थी. इस दौरान जब बीच में उठी तो देखा बच्चों में कोई हरकत नहीं हुई तो उन्हें डॉक्टर के पास ले गई. डॉक्टर्स ने उन्हें मृत घोषित कर दिया.’

शक के आधार पर पुलिस ने जब मुस्कान से पूछताछ की तो उसने सारी सच्चाई बताई और अपना जुर्म कबूल कर लिया. मुस्कान ने बताया कि उसने अपने प्रेमी के साथ मिलकर दोनों बच्चों की हत्या का प्लान बनाया था. इसके बाद बच्चों को रसगुल्ले में जहर देकर मार दिया. फिलहाल पुलिस ने मुस्कान को गिरफ्तार कर लिया है जबकि जुनैद की तलाश में जुटी हुई है.

ये भी पढ़ें: बिहार चुनाव से पहले नीतीश कुमार का बडा दांव, बुजुर्गों-दिव्यांगजनों और विधवा पेंशन में बढ़ोतरी का किया ऐलान

ज़रूर पढ़ें