ईमानदारी हो तो ऐसी! Mizoram में एक व्यापारी ऑटो में 17 लाख रुपये से भरा थैला भूल गया, ड्राइवर ने खुद जाकर वापस लौटाए पैसे
AI Generated Image
Mizoram Auto Driver: आज की इस बदलती दुनिया में जहां लोग पैसों के लिए दूसरों की जिंदगी छीनने से भी नहीं चूक रहे हैं, वहीं कुछ लोग ऐसे भी हैं जो अपनी ईमानदारी से लोगों के लिए मिसाल बन रहे हैं. ऐसा ही एक वाकया मिजोरम में देखने को मिला है. जहां एक ऑटो ड्राइवर की ईमानदारी की हर तरफ जमकर तारीफ हो रही है.
ऑटो रिक्शे में 17 लाख रुपये कैश भूला व्यापारी
म्यामार का रहने वाला एक व्यापारी 19 जून को मिजोरम के लांगलताई क्षेत्र किसी काम से गया था. इस दौरान उसने एक ऑटो रिक्शा बुक किया. इसके बाद व्यापारी ऑटो रिक्शे से कई जगह गया. व्यापारी के पास लेनदेन के 17 लाख रुपये थे. जिसे व्यापारी ने एक थैले में रखे थे और यह थैला व्यापारी अपने साथ ऑटो रिक्शे में लेकर गया था. लेकिन ऑटो छोड़ने के बाद जब वो होटल पहुंचा तब उसे याद आया कि 17 लाख रुपयों से भरा उसका थैला कहीं खो गया. उसने होटल स्टाफ को अपने थैले के खोने की जानकारी दी. इसेक बाद होटल में भी थैले की खोजबीन की गई लेकिन 17 लाख रुपये से भरा थैला कहीं नहीं मिला.
ड्राइवर ने 17 लाख रुपये खुद जाकर होटल में सौंपे
वहीं दूसरी ओर व्यापारी को छोड़ने के बाद ऑटो ड्राइवर लाहमिंगमुआना ने 17 लाख रुपये से भरा थैला अपनी ऑटो में देखा. लाहमिंगमुआना को समझ में आ गया यह उसी सवारी का पैसा है, जिसे वह होटल में छोड़कर आया था. इसके बाद ऑटो ड्राइवर बिना देर किए उसी होटल में पहुंचा जहां उसने व्यापारी को छोड़ा था. लाहमिंगमुआना ने 17 लाख से भरा थैला व्यापारी को लौटा दिया. अपने पैसे वापस पाकर व्यापारी बहुत खुश हुआ. व्यापारी ने ईनाम के तौर पर ऑटो ड्राइवर को कुछ पैसे दिए लेकिन उसने लौटा दिए. वहीं लाहमिंगमुआना की ईमानदारी की ऑटो रिक्शा ओनर एसोसिएशन ने तारीफ की है. आज के इस बेमानी के दौर में लाहमिंगमुआना की ईमानदारी की हर तरफ चर्चा हो रही है. हर आदमी लाहमिंगमुआना की ईमानदारी की मिसाल दे रहा है.