घुसपैठियों को पकड़ने Chhattisgarh में चलेगा ‘जय छत्तीसगढ़’ अभियान, टोल फ्री नंबर हुआ जारी

CG News: छत्तीसगढ़ सरकार ने बांग्लादेशी और पाकिस्तानी घुसपैठियों की पहचान और उन्हें राज्य से बाहर निकालने के लिए बड़ा कदम उठाया है. गृह विभाग ने इस अभियान के तहत टोल फ्री नंबर 1800-233-1905 जारी किया है.
Bihar Election 2025

डिप्टी CM विजय शर्मा

Chhattisgarh: छत्तीसगढ़ में लगातार घुसपैठियों पर कार्रवाई की जा रही है. अब इसी बीच राज्य सरकार ने बांग्लादेशी और पाकिस्तानी घुसपैठियों की पहचान और उन्हें राज्य से बाहर निकालने के लिए बड़ा कदम उठाया है. गृह विभाग ने इस अभियान के तहत टोल फ्री नंबर 1800-233-1905 जारी किया है, जिस पर आम जनता संदिग्ध घुसपैठियों की जानकारी साझा कर सकती है.

घुसपैठियों को पकड़ने टोल फ्री नंबर जारी

छत्तीसगढ़ सरकार ने घुसपैठियों को पकड़ने टोल फ्री नंबर 18002331905 जारी किया है. संदिग्ध दिखने वाले और अलग भाषा शैली के लोगों की पहचान कर आम लोग इस नंबर पर शिकायत कर सकते हैं. टोल फ्री नंबर से मिली जानकारी के आधार पर पुलिस प्रदेश में कॉम्बिंग ऑपरेशन चलाएगी. बता दें कि इसके पहले ही सरकार ने घुसपैठियों को पकड़ने STF का गठन कर चुके हैं.

ये भी पढ़ें- क्या है CFSL? जिसके परिसर का अमित शाह ने किया भूमिपूजन, प्रदेश को दी सौगात

प्रदेश में शुरू होगा ‘जय छत्तीसगढ़’ – विजय शर्मा

वहीं गृहमंत्री विजय शर्मा ने इसे लेकर बताया कि छत्तीसगढ़ में घुसपैठियों को को पकड़-पकड़ कर वापस भेजा जाएगा. छत्तीसगढ़ से घुसपैठियों को बाहर निकालने जय छत्तीसगढ़ के नाम से अभियान शुरू किया गया है. इसके लिए एक टोल फ्री नंबर जारी किया गया है, जितने भी घुसपैठी है उनको पकड़ने के लिए नंबर जारी किया गया. लोगों के बीच घुसपैठियों को लेकर बहुत चर्चा होती है, इसके लिए विभाग के द्वारा एक टोल फ्री नंबर जारी किया गया.

ये भी पढ़ें- तेलसरा हत्याकांड के आरोपियों को कोर्ट ने सुनाई आजीवन कारावास की सजा, जानिए पूरा मामला

लोगों से की अपील

विजय शर्मा ने लोगों से अपील करते हुए कहा कि संदिग्ध व्यक्ति के खिलाफ लोगों के पास यदि जानकारी हो तो पुलिस तक सूचना जरूर पहुंचाएं, टोल फ्री नंबर का उपयोग करें. सूचना पर पुलिस कार्रवाई करेगी. इसके बाद जिलेवार तरीके से कार्रवाई की जाएगी. कार्रवाई करने के लिए STF का गठन किया गया.

ज़रूर पढ़ें