नक्सलियों के खिलाफ ‘ऑपरेशन मानसून’, बारिश में सो नहीं पाएंगे नक्सली… नवा रायपुर में अमित शाह ने दी वॉर्निंग

CG News: आज गृहमंत्री अमित शाह नवा रायपुर में जमकर गरजे. उन्होंने नक्सलियों को चेतवनी देते हुए कहा कि इस बार बारिश में भी नक्सलियों को सोने नहीं देंगे.
Chhattisgarh news

गृहमंत्री अमित शाह

CG News: केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह (Amit Shah) 22 जून को दो दिवसीय छत्तीसगढ़ दौरे पर आए हैं. यहां उन्होंने नेशनल फॉरेंसिक साइंस यूनिवर्सिटी (NFSU) और सेंट्रल फॉरेंसिक साइंस लैबोरेटरी (CFSL) के परिसर का भूमिपूजन और शिलान्यास किया. इस दौरान उन्होंने सीएम विष्णु देव साय और गृहमंत्री विजय शर्मा की तारीफ की. वहीं उन्होंने नक्सलियों को चेतावनी भी दी.

छत्तीसगढ़ को दी NFSU/CFSL की सौगात

गृहमंत्री अमित शाह ने आज नेशनल फॉरेंसिक साइंस यूनिवर्सिटी (NFSU) और सेंट्रल फॉरेंसिक साइंस लैबोरेटरी (CFSL) के परिसर का भूमिपूजन और शिलान्यास किया. उन्होंने कहा कि छत्तीसगढ़ के युवाओं के लिए I Hub की सौगात बहुत बड़ी सौगात है. उन्होंने NFSU की तारीफ करते हुए कहा कि NFSU नौकरी की गारंटी है.

इसके साथ ही अमित शाह ने 3 नए आपराधिक कानूनों को छत्तीसगढ़ में लागू कराने में छत्तीसगढ़ की सराहना की. उन्होंने कहा कि आधुनिक, त्वरित, और वैज्ञानिक न्यायप्रणाली के लिए तीनों कानून है. नए क़ानून लागू होने से न्यायव्यवस्था में तेज़ी आएगी.

ये भी पढ़ें- क्या है CFSL? जिसके परिसर का अमित शाह ने किया भूमिपूजन, प्रदेश को दी सौगात

अमित शाह ने की CM साय और विजय शर्मा की तारीफ

गृहमंत्री अमित शाह ने मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय और डिप्टी CM की नक्सल उन्मूलन पर सराहना की. उन्होंने कहा कि जब से छत्तीसगढ़ में जब से बीजेपी की सरकार आई है, तब से नक्सलियों के खिलाफ अभियान तेज हो गया है.

ये भी पढ़ें- क्या है NFSU, जिसकी अमित शाह ने Chhattisgarh को दी सौगात?

नक्सलियों को सोने नहीं देंगे शाह – अमित शाह

वहीं अमित शाह नवा रायपुर में जमकर गरजे. उन्होंने नक्सलियों को चेतवनी देते हुए कहा कि इस बार बारिश में भी नक्सलियों को सोने नहीं देंगे. इसके बाद उन्होंने फिर मार्च 26 में नक्सलवाद के खात्मे का संकल्प दोहराया. इसके साथ ही अमित शाह ने नक्सलियों को हथियार डालने का का आव्हान किया और हथियार डालकर मुख्य धारा में जुड़ने पर हर संभव मदद का आश्वासन भी दिया.

अमित शाह का छत्तीसगढ़ दौरा

केंद्रीय गृह मंत्री शाह अपने दो दिवसीय छत्तीसगढ़ दौरे के दौरान राज्य में सुरक्षा व्यवस्था की समीक्षा और केंद्र सरकार की प्रमुख विकास परियोजनाओं से जुड़े कार्यक्रमों में भाग लेंगे. शाह अपने दौरे में विभिन्न केंद्रीय संस्थानों के निर्माण कार्यों का भूमिपूजन एवं उद्घाटन करेंगे. इसके साथ ही वह छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णु देव साय और राज्य के वरिष्ठ प्रशासनिक और सुरक्षा अधिकारियों के साथ एक उच्चस्तरीय बैठक में हिस्सा लेंगे, जिसमें राज्य के वर्तमान सुरक्षा हालात और नक्सल उन्मूलन अभियानों की गहन समीक्षा की जाएगी. वह नक्सल ऑपरेशन में शामिल जवानों से मुलाकात भी करेंगे.

ज़रूर पढ़ें