4 राज्यों के 5 विधानसभा उपचुनाव; AAP का 2 सीटों पर कब्जा, पंजाब के बाद गुजरात में भी जीत, भाजपा के खाते में एक सीट
अरविंद केजरीवाल ने कहा कि राज्यसभा जाने को लेकर पार्टी फैसला करेगी.
Assembly BY Election Result: देश के 4 राज्यों की 5 सीटों पर हुए उपचुनाव का रिजल्ट आ गया है. उपचुनाव में 5 में से 2 सीटों पर AAP(आम आदमी पार्टी) ने कब्जा किया. वहीं भाजपा, कांग्रेस और TMC ने एक-एक सीट जीती. AAP ने गुजरात के विसावदर और पंजाब के पंजाब की लुधियाना वेस्ट पर जीत दर्ज की है. जबकि गुजरात की कड़ी सीट भाजपा के खाते में गई.
ये सीटें कांग्रेस और TMC ने जीतीं
गुजरात की कडी सीट पर भाजपा के उम्मीदवार राजेंद्र चावड़ा ने कांग्रेस प्रत्याशी रमेश चावड़ा को हरा दिया. वहीं गुजरात की ही दूसरी सीट विसावदर पर AAP के गोपाल इटालिया ने भाजपा के कीर्ति पटेल को शिकस्त दी. जबकि पंजाब की लुधियाना वेस्ट पर भी AAP के संजीव अरोड़ा ने जीत दर्ज की. यहां दूसरे नंबर पर कांग्रेस प्रत्याशी भारत भूषण आसु रहे.
वहीं केरल में UDF की तरफ से कांग्रेस उम्मीदवार आर्यदन शौकत को जीत मिली. जबकि पश्चिम बंगाल की कालीगंज विधानसभा सीट पर TMC प्रत्याशी अलिफा अहमद ने भाजपा प्रत्याशी आशीष घोष को हराया.
#WATCH | AAP clinches victory in Visavadar (Gujarat) and Ludhiana West (Punjab) by-elections, party's national convener Arvind Kejriwal says, "In February elections, we won Visavadar seat but our MLA left the party and joined the BJP… But today, we have won both the seats… pic.twitter.com/Mb2BKitUMQ
— ANI (@ANI) June 23, 2025
पश्चिम बंगाल में काउंटिंग के दौरान विस्फोट से एक बच्ची की मौत
पश्चिम बंगाल की कालीगंज सीट पर काउंटिंग के दौरान कृष्णानगर थाना क्षेत्र में विस्फोट हो गया. इसमें 9 साल की एक बच्ची की मौत हो गई. 4 राज्यों की 5 विधानसभा सीटों पर उपचुनाव के लिए 19 जून को वोटिंग हुई थी.
केजरीवाल बोले- पार्टी तय करेगी कि राज्यसभा कौन जाएगा
लुधियाना वेस्ट पर आम आदमी पार्टी के उम्मीदवार संजीव अरोड़ा जीत दर्ज की है. इसी के साथ ही अरविंद केजरीवाल के राज्यसभा जाने की संभावना बढ़ गई है. हालांकि जब केजरीवाल से राज्यसभा जाने को लेकर सवाल किया गया तो उन्होंने कहा कि इस पर पार्टी फैसला करेगी. केजरीवाल ने कहा, मैं राज्यसभा नहीं जा रहा हूं. पार्टी की राजनीतिक मामलों की समिति तय करेगी कि राज्यसभा कौन जाएगा.’